बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक नवल किशोर ने बताया कि हमारे बैंक की मुख्य शाखा में बैंक ऑफ इंडिया के उत्तराखंड जॉन की आर यन आई मीट का आयोजन मुख्य शाखा देहरादून में किया गया जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के अप्रवासी ग्रहाक आये उनके साथ हमारे उत्तराखंड जोन के प्रबन्धक अरविंद कुमार जोन के। उप प्रबन्धक शर्मा जी ,ने ग्रहकों का तह दिल से स्वागत करते हुये उनको डिजाने वाली सुभिधा में नोट बन्दी के बाद होरही दिक़तों को दूर करने के लिये आपसी संवाद कायम करने के लिये अभिनव प्रयास किया ।सभी ग्रहकों ने अपनी अपनी बात रखी इसके साथ साथ भारतीय संयुक्त परिवार के रहन सहन को बनाये रखने के लिये अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिये प्रयास रखने के लिये सबने तह दिल से स्वीकार कर भरतीय संस्कार परिवार को सम्पन्न- परिवार के रूप में आगे तरक्की कर सुन्दर राष्ट्र बनाने में मददगार होगा। जोनल मैनेजर ने भारत के बाहर रह कर भी भारत की माटी से जुड़े रहने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया बैंक की ओर से सभी को सुंदर लजीज जल पान कराया गया ।आगे भी गोल मेज बैठक करने के लिये जोनल उप प्रबन्धक शर्मा ने बैंक का उद्देश्य ग्रहकों को बताया ग्रुप फ़ोटो बैठक की स्मृति स्वरूप ली गई आपस मे सबके उज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाएं शेयर कर मीट संम्पन कर दी गई यह मीट सफलता के लिये उत्तराखंड ज़ोनल प्रबन्धक का अच्छा प्रयास रहा है।
गार्ड आॅफ आॅनर की व्यवस्था केवल जिला मुख्यालयों पर ही सुनिश्चित की जाए
Thu Jan 11 , 2018