बस्ती(उत्तरप्रदेश) -बजाज चीनी मिल चालू कराने व 24 माह से बकाया वेतन भुगतान को लेकर मिल कर्मचारी का हाई वोल्टेज ड्रामा चीनी मिल की चिमनी पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दे रहा मिल कर्मचारी , मौके पर पहुची पुलिस मिल कर्मियों को निचे उतारने की कर रही है कोशिश।
बस्ती ज़िले के बंद चीनी मिल में चिमनी पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दे रहे कर्मचारी का मामला को सुनते ही जिले के आला अधिकारी पहुंचे बस्ती चीनी मिल पर कर्मचारियों और जिला प्रशासन में हो रही है वार्ता ।
जहां पूर्वांचल चीनी का कटोरा कहा जाने वाला पूर्वांचल चीनी उद्योग बंद होने से किसान तो परेशान है साथ ही इन चीनी मिलों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं चीनी मिल कर्मचारी के पास आत्महत्या के सिवा कुछ बचा नहीं है ना उनको वेतन मिल रहा है ना जिला प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है।
आपको बताते चले कि वर्ष 2013 में बस्ती चीनी मिल बंद हो गई यह चीनी मिल बजाज कंपनी की थी इस मिल में काम करने वाले कर्मचारियों को बजाज ग्रुप कहीं अन्य जगह ना तो इनको शिफ्ट किया नाही इन कर्मचारियों को वेतन दे रही है मजबूरन यह चीनी मिल के अंदर लगभग 3 सालों से धरना दे रहे हैं इसके बावजूद भी जिला प्रशासन मौन रहा कर्मचारियों का आरोप है कि इस मिल का जिला प्रशासन ने नीलामी कर दिया 3 करोड़ रुपए में और आज तक बजाज ग्रुप के कोई अधिकारी हम लोगों से वार्ता करने नहीं आए । हम लोगों का 24 महीने से वेतन नहीं दिया गया आज हमारे सामने यह समस्या है कि मेरे ना तो बच्चे पढ़ पा रहे हैं ना अपने परिवार की दवा करा पा रहा हूं भुखमरी से जूझ रहा हूं इन्हीं समस्याओं के चलते हमारे तीन कर्मचारी चीनी मिल के चिमनी पर मट्टी का तेल लेकर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे और चीनी मिल की चिमनी पर चढ़े 3 मिल कर्मचारी हाथ में तिरंगा लिए हुए वहीं से नारा लगा रहे थे कि हमारी मांगे पूरी की जाए नहीं तो मिट्टी के तेल छिड़ककर आग लगाकर यहीं से आत्महत्या कर लेंगे। वहीं मिल कर्मचारियों की मांगे हैं कि हमारा बकाया वेतन भुगतान किया जाए और मिल चलाया जाए ।कर्मचारियों ने यहां तक आरोप लगाया की बजाज ग्रुप के हाथों जिला प्रशासन बिक चुका है ।हम लोग सांसद विधायक मुख्यमंत्री तक तीन- चार- बार मिले लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया बजाज शुगर मिल के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । बजाज कंपनी की तीन शुगर मिले हैं। जिसमें दो शुगर मिल बजाज बंद कर दिया है। बस्ती शुगर मिल और वाल्टरगंज शुगर मिल 27 अक्टूबर को वाल्टरगंज शुगर मिल के कर्मचारियों ने भी चीनी मिल की चिमनी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहे थे जिसको लेकर जिला प्रशासन किसी तरह मामले को शांत करवाया और बजाज ग्रुप के मिल प्रबंधक से वार्ता कराने की बात पर यह भी मामला शांत हुआ।- वही बस्ती जिले की चीनी मिल की चिमनी पर चढ़े तीन कर्मचारियों को अपर जिला अधिकारी बस्ती के मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और बजाज ग्रुप के प्रबंधक से 30 अक्टूबर को वार्ता कराने की बात पर कर्मचारी माने और अपर जिलाधिकारी बस्ती रमेश चंद्र ने यह भी बताया कि चीनी मिल के चिमनी पर जो 3 कर्मचारी चढ़ गए हैं और आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं उसमें से एक कर्मचारी काफी डरा हुआ और सहना है और तत्काल उन लोगों को उतारने का प्रयास किया जा रहा है ।