बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हराया ।

Pahado Ki Goonj

बागेश्वर उप चुनाव में
भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हराया ।

देहरादून /बागेश्वर ।

उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।

55.44 प्रतिशत मतदान हुआ
बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बागेश्वर विधानसभा सीट पर 60.68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी के अर्जुन कुमार देव, सपा के भगवती प्रसाद और उपपा के भगवत कोहली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी ।

Next Post

G-20 के आतिथ्य में नाम बड़ा व सोच छोटी का प्रतिफल हैं इंडिया (-)भारत विवाद

साइंटिफिक-एनालिसिस दुनिया की स्थाई मेजबानी को दबा G-20 की अल्पकालीन मेजबानी में “विश्वगुरू” का गौरव भारत यानि इंडिया, इंडिया यानि भारत वाले संविधान की छांव में पौराणिक सभ्यताएं एवं संस्कृति के मानवीय आदर एवं सत्कार सुरक्षित व फलते-फूलते रहे हैं इसलिए अतिथि देवो भव: के सिद्धांत एवं वासुदैव कुतुम्बकम् की […]

You May Like