बडी खबर – जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल जायेगें प्रधानमंत्री कार्यालय , अंडर सेक्रेट्री के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में करेगें काम।
देहरादून। पहाडो की गूंज ब्यूरो टिहरी जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय जायेगें, जहां अंडर सेक्रेट्री के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे, आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया है, आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल 2012 बैच के उत्तराखण्ड़ काडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में टिहरी जिले में कार्यरत हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल 4 वर्षो के लिए प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेट्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे, आदेश में आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को तीन सप्ताह के अन्दर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल का रूद्रप्रयाग जिले से टिहरी जिले में स्थानांतरण हुआ था, वो बागेश्वर जिले मे भी जिलाधिकारी रह चुके हैं, लोगों से उनका मिलनसार व्यवहार, उनके काम करने के ढंग के कारण उनके लाखों प्रशंसक हैं। उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मंगेश जी जैसा आईएएस अधिकारी जो पहाड़ की पीड़ा को जानते है अब प्रधानमंत्री कार्यालय से उत्तराखंड के विकास को गति प्रदान करेंगे ।