चमोली। खेल और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभाव) किरेन रिजिजू आज यानी शनिवार को औली पहुंचे। वह आज सुबह साढ़े 10 बजे सेना के हेलीपैड पर उतरने के बाद आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी में पहुंचे।
यहां से रिजिजू रोप-वे से औली के लिए रवाना हुआ। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स आकर्षित करने वाले होते हैं। इनके लिए हिमालयी क्षेत्रों में अभी सुविधा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा।