फेडरेशन द्वारा मुख्यतः मांग की गयी है कि 2010 की पालिसी जिसकी तहत विदेशी थोक कैश एंड केरी को कारोबार करने की अनुमति दी गयी थी, उसमे खरीददार बनने हेतु बिज़नेस लाइसेंस कीपरिभाषा में बदलाव कर सिर्फ GST पंजीकरण अनिवार्य कर दे तो उक्त विदेश थोक कैश एंड केरी उपभोक्ता को आपने माल सीधे सीधे नहीं बेच पायेंगे ।यह अतुल चतुर्वेदी जी ने फेडरेशन की मांग परउचित कार्यवाही हेतु आश्वाशन दिया यह जानकारी राजेश्वर पैन्यूली संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी ।
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत को राष्ट्रीय कांग्रेस का माह सचिव, सी डब्ल्यू सी का सदस्य और आसाम के प्रभारी बनने की बधाई सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने दी
Fri Jul 20 , 2018