HTML tutorial

अतिरिक्त सूचना अधिकारी कि कार्यप्रणाली से नाराज अब पत्रकार देंगे धरना । मुख्यमंत्री को भेजा पत्र ।

Pahado Ki Goonj

अतिरिक्त सूचना अधिकारी कि कार्यप्रणाली से नाराज
अब पत्रकार देंगे धरना । मुख्यमंत्री को भेजा पत्र ।

उत्त्तरकाशी ।

अतिरिक्त सूचना अधिकारी और पत्रकारों के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कार्यवाही न होने पर रवांई घाटी पत्रकार संघ के बैनर तले उत्त्तरकाशी सहित यमुना घाटी के पत्रकारों ने 14 जुलाई से धरना दिए जाने का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।

विगत 3 माह से अतिरिक्त सूचना अधिकारी व रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों का विवाद चल रहा है । पत्रकारों का कहना है कि अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का पत्रकारों से व्यवहार अच्छा नहीं है, वह पत्रकारों से दुर्भावना रखते है उन्होंने बताया कि एक ओर जहां सूचना विभाग का और पत्रकारों के बीच सरकार की जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सेतु का कार्य करना है वही अतिरिक्त सूचना अधिकारी इसके विपरीत पत्रकारों के साथ दुर्भावना रखता है जिससे कि जनपद सहित यमुना घाटी के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि पूर्व मे उक्त अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का प्रशासनिक आधार पर वर्ष 16-17 में अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया था, लेकिन अपनी राजनीतिक मजबूत पैठ के चलते के यह पुनः उत्तरकाशी में आ गये है उसके बावजूद अनिवार्य रूप से निर्वाचन के दौरान गत 2022 के चुनाव में इनका स्थान्तरण चमोली जिले में हो गया था लेकिन अपनी राजनीति पकड़ के चलते यह पुनः 3 महीने बाद उत्तरकाशी जिले में आ गया है । इस मामले में उत्तरकाशी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने समर्थन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा

https://youtu.be/SmU2A1tZ1_A

रवांई घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि पुरोला भ्रमण के दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही न होने पर धरना दिए जाने का पत्र सौंपा था जिसको लेकर 14 जुलाई से बड़कोट और पुरोला तहसील सहित जनपद में धरना दिया जायेगा। सभी पत्रकारों ने जल्द कार्यवाही की मांग की है। इधर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि उक्त प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगने के साथ कार्यवाही के लिए सचिव मुख्यमंत्री और महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को पत्र भेजा है। पत्र देने वालो में सुनील थपलियाल, चिरंजीव सेमवाल, बलवीर परमार, राजेन्द्र भट्ट, हेमकान्त नौटियाल, ओंकार बहुगुणा, दिगवीर सिंह विष्ट, विजयपाल सिंह, सुरेन्द्र नौटियाल, विपिन सिंह ,शैलेन्द्र ,मुकेश जगमोहन चौहान,प्रकाश, गिरीश गैरोला सहित दर्जनभर पत्रकार शामिल थे।

ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,

Next Post

अति महत्वपूर्ण सूचना "बिधुत विभाग उतराखंड"

*बिधुत विभाग उतराखंड* *बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे* *बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें* 1.बिजली के खंभों को छुने से बचे। ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय, 🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा https://youtu.be/SmU2A1tZ1_A ओम नम:शिवाय, ओम […]

You May Like