आशा कार्यकत्रियों व फेसिलेटर को वितरित किए गए चिकित्सा परीक्षण उपकरण ।
बड़कोट :- मदन पैन्यूली
यमुनोत्री विधानसभा के नगरपालिका बड़कोट में कोबिट काल में सराहनीय कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों व फेसिलेटर का बहनों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें
आशा कार्यकत्रियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य बाजार से कार्यक्रम स्थल तक यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का फूल मालाओ के साथ स्वागत किया गया।
कोविड काल में सराहनीय कार्य करने पर विधायक केदार सिंह रावत ने बड़कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकत्रियों व फेसिलेटर को चिकित्सा परीक्षण उपकरण वितरित वितरित किए । चिकित्सा परीक्षण उपकरण ,वीपी नापने की मशीन ,वैट मशीन ,आक्शो मीटर ,थर्मा मीटर ,स्टोकौट मशीन ,बल्ड शुगर नापने की मशीन आदि उपकरण उपलब्ध करवाये गए । जिससे कि छोटी बीमारियों का इलाज गाँव में ही आशा कार्यकर्ता आसानी से कर सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यमुनोत्री विधायक ने कहा कि कोविड काल में आशाओं ने अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर सराहनीय कार्य किया।जिसके लिए वे सम्मान के हकदार हैं।विधायक विधायक ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व परेशान रहा, इस महामारी में लाखों लोगों ने असमय जान गवाई।लेकिन उस मुश्किल समय में हमारे यहां जिस प्रकार से आशा कार्यकर्ताओं ने विमारी से लड़ने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह सराहनीय है।यमुनोत्री विधायक ने अपने पांच साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूरे उत्तराखंड में यमुनोत्री विधानसभा में रिकॉर्ड विकास कार्य किये गए हैं। भाजपा ने यमुनोत्री धाम के विकास के लिए पैंतीस करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं, जिसका टेंडर जारी हो चुका है।उक्त धनराशि से करोड़ों लोगों के आस्था के प्रतीक यमुनोत्री धाम का कायाकल्प होगा।पूरी तरह चुनावी मुड़ में दिख रहे यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, जिला भेषज संघ के अध्यक्ष अतोल रावत, सुलोचना गौड़,प्रताप रावत,महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अमिता परमार,कालिन्दी मण्डल उपाध्यक्ष कमला जुड़ियाल, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंगद राणा, मनमोहन चौहान , मंजू गौड़, सरिता बहुगुणा,आशा यूनियन की ब्लाँक अध्यक्ष सविता,रोशनी राणा, ममता चौहान ,पुष्पा राणा राजकुमारी ,शशी रावत भूपेंद्र, महामंत्री जसपाल परमार चौहान, भजन सिंह पंवार, एलम सिंह चौहान,शैलेन्द्र सिंह,दशरथ चौहान, चैन सिंह रावत, रंजन रावत,शुसमा भंडारी, शशि रावत, भजनी रावत, मंजू विन्द्रा, रोशनी राणा, ललिता रावत मंजू राणा ,सहित दर्जनों आशा कार्यकत्रियां व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।