जनप्रतिनिधियों से टिहरी गढ़वाल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपील

Pahado Ki Goonj

जनप्रतिनिधियों से टिहरी गढ़वाल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपील

सम्मानित माननीय सदस्यों को सादर नमन

आप सभी टिहरीजनपद के माननीय जिला योजना समिति के सदस्यों से अनुरोध है कि सरकार की नीति किसानों की आय दुगना करने के लिए है जिला योजना का उद्यान विभाग गत वित्तीय वर्ष का बजट 6 करोड़ का था इस वित्तिय वर्ष का बजट 3 करोड़ का है ज़रा आय दुगना करने के लिए ठंडे दिमाग से सोचे?
जबकि पड़ोसी जनपद देहरादून का बजट 68 करोड़ रुपए का है।ज़रा सोचिए टिहरी गढ़वाल हमेशा अति पिछड़ा नेताओं के अपने मूछें के ताव देने के कारण रहेगा

आज रोजगार के अभाव में जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति के अभाव में जनता को अपना भविष्य निकम्मा बनते देख रही है ।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आपको विकास के लिए जनता ने चुनाव में विजय बनाया है आप प्रभारी मंत्री जी से 30 करोड़ का बजट पास करने के लिए थोड़ा जनहित में झुकने की कृपा किजयेगा उनसे उद्यान उगाहने के लिए सुविधा होगी
टिहरी गढ़वाल के हिसाब से यह समस्या है कि सरकार की नीति विभाग की बजट योजना के हिसाब से गतवर्ष बजट 6 करोड़ का बजट बजट 3 करोड़ का बजट है जबकि इसे 5 गुना करने की आवश्यकता है।
जबकि पड़ोसी जनपद जनपद देहरादून 68 करोड़ का है सोचिए  आप लोगों को  छेत्र के  भोगलिक स्थिति विषम  होने विकास की इच्छा रहती है । साधारण लोगों के लिए लाभदायक कि ज्यादा किसान के किसान ध्यान से पाएं
1-उद्यन विभाग टिहरी की जिला योजना 6 करोद से घाटकर 3 करोद हो गया है
2- विगत वर्ष चेन लिंक फेंसिंग (घेरवाड़) 75% आँदन से घाट कर 50% होगी है, जब की लोहे के भाव कई गुना बढ़ गया, ये काम किसान खुद करता है, अब घेरवाड़ कैसे होगी।
3- विगत वर्ष पॉलीहाउस उत्पादन 90% से घाटकर 80% कर दिया गया है, अब कम लोग पॉलीहाउस लगा पायेंगे।
4- आप द्वारा चुने गए जिला पंचायत सदन, प्रखंड प्रमुख, विधायक जिला योजना समिति के सदस्य हैं,आप प्रभारी मंत्री श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी को पत्र लिख कर करेंगे, तो अनुदान 75/90 प्रतिशत बना रहेगा,
नहीं तो किसान की आय दुनिया करना मुश्किल होगा।

पहाडोंकीगूँज ने पहले व्यक्तिगत रूप से माo विधायकों से अनुरोध किया है

अब पुनः सोसियल मीडिया से अपने व्यस्तम समय से माo प्रभारी मंत्री जी से  बांध प्रभावित  होने से किसानों को ज्यादा सुविधाएं दी जिसके  जिला योजना का बजट 30 करोड़ कराने की कृपा करें ।आपके उज्वल भविष्य की अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ।

सादर

भवदीय

जीतमणि पैन्यूली

सम्पादक

 

आगेपढें

सभी जागरूक नागरिक पत्र को  शेयर करने की कृपा करें। कमेंट करें

Next Post

उत्तराखण्ड की जमीनों को नहीं लुटने देंगें-धामी

अंतिम दोषी की गिरफ्तारी तक जांच जारी रहेगी राज्य के युवाओं के साथ नहीं होने देंगें अन्याय देहरादून। यूं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक राज्य को 2025 तक मॉडल राज्य बनाने, नशा मुक्त राज्य बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने तथा सिविल यूनिफॉर्म कोड लागू करने वाला देश […]

You May Like