अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस पर डायट बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों महिलाऐं हुयी सम्मानित ।
बड़कोट। (मदनपैन्यूली ) ——————————-. जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धुमधाम से मनाया गया , विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 15 महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण के हाथों स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा पूर्व मेेें आयोजित संगीत और कला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मनित किया गया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला षिक्षा एंव प्रषिक्षण संस्थान बड़कोट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का शुभारम्भ सरस्वती की फोटो पर फूल माला व द्वीप प्रज्जवलित कर हुआ । बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सम्मान जरूरी है। देश का भविष्य तय करने की क्षमता महिलायें रखती है। उन्होने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पदों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व लोहा मनवा रही है। उन्होने डाएट बड़कोट की चार दिवारी को जिला प्लान योजना से बनाये जाने की घोषणा की। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने कहा कि विश्व भर में महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है , आज विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा किये गये कार्य समाज में प्रेणा देने का कार्य कर रहे है। आयोजक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी /प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली सभी महिलाओं एंव मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आभार जताया। इससे पूर्व समाजसेवा के क्षेत्र में जय हो ग्रुप की महिला श्रीमती सुमन चौहान ,नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, उत्तराखण्ड मिस कु.शालनी डोभाल, राष्ट्रीय धावक कु.सीमा चौहान ,दिव्यांगों के क्षेत्र श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी , स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रियंका व्यास , स्टाप नर्स मीनाक्षी ,उपनिरीक्षक सुषमा , रेंज अधिकारी सदीपा शर्मा , प्रधानाचार्य शोभना थापा , आदर्श विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता , रवांई रसोई अध्यक्ष श्रीमती जमुना रावत , एनसीसी अफसर श्रीमती गीतान्जली , डामटा प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया रावत , नगर ईओं अमर जीत कौर , स्वच्छता के क्षेत्र में श्रीमती सुमित्रा देवी , हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाली समीक्षा विजल्वाण, इण्टर मीडिएट में कु.नितिका आदि को महिला दिवस पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व में आयोजित संगीत और चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद के दो दर्जन से अधिक षिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण , श्याम डोभाल, प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी , शान्ति रतुड़ी , एसडी मिश्रा , एस निगम , सुवोध विष्ट , ग्राम प्रधान एस मैठाणी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।