।
शीला रावत समस्त पत्रकार बन्धुओं और समर्थकों की शुक्रगुजार हूं, जो मेरी आवाज को लगातार 16 दिन से उठा रहे और मेरा सहयोग कर रहे।13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 17वें दिन (दिनांक 4 मई 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से रहा । औऱ 5 मई 2018 को भी धरना पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा।
आज धरने में समर्थन को रजनी मलासी, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, प्रिया सिल्सवाल,एडुकेट सुनीता प्रकाश,८वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता),एडुकेट सुन्दरी गैरोला, योधराज त्यागी, सी पी शर्मा, रमेश रावत, राजेंद्र सिंह, उत्तम भंडारी, मुकेश डबराल, अरविंद, नन्दन सिंह रावत, प्रेम सिंह गुसाई आदि मौजूद रहे।
शीला रावत की प्रमुख मांगे-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।
भवदीय
शीला रावत
सम्पर्क सूत्र: 7017671075