HTML tutorial

ऑल वेदर रोड निर्माणः.. सीधे टिहरी झील में मलबा डंप कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी

Pahado Ki Goonj

टिहरी। चार धाम ऑल वेदर रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके पूरा होने के बाद उत्तराखंड में आवाजाही बहुत आसान और तेज रफ्तार होने वाली है। लेकिन लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी से किए जा रहे निर्माण की वजह से ऑल वेदर रोड उत्तराखंड के पर्यावरण की दुश्मन साबित हो रही है। टिहरी जिले में ऑल वेदर प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कण्डीसौड़ के पास सन्यासु, रमोला गांव, ढीकयारागाड़ में मलबा सीधे टिहरी झील में डंप किया जा रहा है। यह बताने की जरूरत नहीं कि भागीरथी नदी पर बने टिहरी बांध की झील पर्यावरण के साथ ही सुऑल वेदर रोड निर्माण के लिए करार की शर्तें बिल्कुल साफ हैं। सड़क बनाने के लिए पहाड़ की कटिंग करने के बाद मलबा डालने के लिए डंपिंग जोन बनाए गए हैं, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी इन नियमों का पालन नहीं कर रही।
रक्षा कारणों से भी बेहद महत्वपूर्ण है और इससे खिलवाड़ पूरे हिमालयी क्षेत्र के लिए खघ्तरनाक हो सकता है। टिहरी में कई जगह पर कंक्ट्रक्शन कंपनी सीधे मलबा भागीरथी नदी की झील में डंप कर रही है। ऑल वेदर रोड निर्माण में कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नियमों का उल्लंघन कर उत्तराखंड की नाजुक पारिस्थिकी को बर्बाद करने की खबरें राज्य भर से आ रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और शासन आश्चर्यजनक रूप से चुप्पी साधे बैठे हैं। टिहरी के जिलाधिकारी वी शणमुगम भी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं और कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी की ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।

Next Post

पूर्व सीएम बकाया मामलाः याचिकाकर्ता ने कोशियारी को कक्षकार बनाने के लिए समय मांगा

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाया मामले पर सरकार के अध्यादेश लाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 16 सितम्बर तक टल गई है। नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को याचिका में पक्षकार बनाया गया। मगर भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने के बाद उनको […]

You May Like