HTML tutorial

धोखाधडी के मामले में पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

धोखाधडी के मामले में पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी :-  मदन पैन्यूली
कोतवाली उत्तरकाशी के ग्राम मानपुर, निवासी अभिषेक राणा के द्वारा माह मई 2021 मे कोतवाली में उनके साथ विदेश से पार्सल के नाम पर हुयी 250000 रु0 की धोखाधडी के सम्बन्ध में अज्ञात मोबाईल नम्बर के खिलाफ एक लिखित तहरीर दी गयी थी ।
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात मोबाईल नम्बर के खिलाफ कोतवाली में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर नं0 59/21 पंजीकृत कर विवेचना उप0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी, मामले की गम्भीरता देखते हुये मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मुकदमा के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये थे।
जिस पर पुलिस द्वारा हीरालाल बिजल्वाण, सीओं उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण व विनोद थपलियाल,थानाध्यक्ष कोतवाली की देखरेख में मामले के अनावरण हेतु उ0नि रमन बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम द्वारा *गहन पतारसी,सुरागरसी,लोकेशन व सीडीआर विश्लेष्ण के आधार पर अथक प्रयासों के बाद अभियोग का सफल आनावरण कर मामले में अवी थियोफिलस मारो पुत्र अवी व जेनत छेत्री पुत्री स्व0 पीटर छेत्री(दोनो आरोपी पति पत्नी को बीरवार को दिल्ली वसन्त बिहार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया साथ ही उक्त के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित सामग्री बरामद की गयी।

पुछताछ मे आरोपियों द्वारा बताया गया कि महिला आरोपी स्यवं को एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताकर लोगों फोन करती है और पार्सल में डॉलर व महगें समान होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी/मनी लॉन्ड्रिग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगते हैं, इनके द्वारा दूसरे लोगों की आईडी पर फेक सिमकार्ड खरीदकर कस्टमर से बात की जाती है।* पुछताछ के आधार पर अभियोग मे धारा 120(B) भादवि की बढोतरी की गयी,* मालूमात करने पर पता चला कि उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना देगलुर, जिला नांदेड महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामला मु0अ0सं0 312/18 धारा 420,354(D),34 भादवि, 66(D) IT Act व 14(A) विदेशी व्यक्ति अधि0 1946 पंजीकृत है, जिसमे अभि0 मारो 08 माह जेल मे भी रह चुका है, अभियुक्ता जेनत छेत्री मामले में वर्ष 2019 से फरार चल रही है। आरोपियों का और अधिक आपराधिक इतिहास मालूम किया जा रहा है। पुछताछ व अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। अभियुक्तो को आज न्यायलय के समक्ष पेश किया गया , बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी,उ0नि0 रमन बिष्ट,,उ0नि0 मनीषा नेगी,कानि0 नरेन्द्र पुरी, कानि0 माजिद खान, कानि0 ओसाफ खान- एसओजी , कानि0 सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी शामिल थे
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Next Post

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान ।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान । बड़कोट। मदन पैन्यूली देश मे कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आ गयी है । नगर क्षेत्र में दो गज दूरी ,मास्क है जरूरी अभियान को […]

You May Like