आम जनमानस की समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को विकासखंड नौगांव मुख्यालय में आयोजित होगा शिविर
उत्तरकाशी। मदनपैन्यूली) उत्तरकाशी जनपद के जिलाा अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी 6 अप्रैल को विकासखंड नौगांव मुख्यालय में लोनिवि निरीक्षण भवन परिसर में शिविर आयोजित किया जाएगा l तहसील व विकास खंड मोरी, पुरोला बड़कोट, नौगांव सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए यह अच्छी खबर है l
विकास खंडों में आम जनमानस को जनपद मुख्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय में आने पर होने वाली कठिनाइयों व शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में प्रत्येक माह कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने के उद्देश्य से तीनों विकास खंडों के लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्णय लिया गया है, कि प्रत्येक माह की 6 तारीख को विकासखंड मुख्यालय में लोनिवि के निरीक्षण भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा l
इसी प्रकार प्रत्येक माह की 21 तारीख को मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भी नौगांव ब्लॉक मुख्यालय में स्थित लोनिवि के निरीक्षण भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा l इन शिविरों में यमुना वैली क्षेत्र की आम जनमानस की समस्याओं व मांगों का जनपद स्तर, तहसील स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निस्तारण/ निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा l
यदि उक्त तिथियों में रविवार अथवा कोई अन्य अवकाश होता है, तो उक्त शिविर अगली तिथि को घोषित किया जाएगा आवश्यकतानुसार शिविर का आयोजन अन्य विकासखंड, तहसील मुख्यालयों मोरी, पुरोला, नौगांव, बड़कोट में भी किया जा सकता है l