देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में आम आदमी पार्टी आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को आप सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर सैनिक और उनके परिवारों पर है। सोमवार को देहरादून में आम आदमी पार्टी की रैली में भी केजरीवाल ने सबसे पहले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया है और सैनिकों परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपनी घोषइस दौरान उन्होंने कहा कि जब वे राजनीति में आए थे तो देखते थे कि शहीदों को पूछने वाला कोई नहीं था। दिल्ली में केवल एक सिलाई मशीन शहादत करने वाले की पत्नी को दी जाती थी, लेकिन जब उनकी सरकार दिल्ली में आई तो उन्होंने शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों को उत्तराखंड में सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपील की है कि वो आप को वोट दें और उत्तराखंड का निर्माण करें। यदि पूर्व सैनिकों ने तय कर लिया तो आम आदमी पार्टी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। पूर्व सैनिकों से हाथ जोड़कर देश के नाम अपील करता हूं, सब मिलकर देश के बारे में सोच कर कर्नल कोठियाल को मौका दें. प्रदेश का 20 सालों में से 10 साल भाजपा और 10 साल कांग्रेस ने मिलकर बेड़ा गर्क किया.णा में कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद शहीदों के परिवारों एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई धामी सरकार की चिंताएं
Mon Jan 3 , 2022
देहरादून। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में काफी उछाल देखा जा रहा है। उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बीते रोज प्रदेश में कोरोना के 259 मामले सामने आये. प्रदेश में हुए कोरोना विस्फोट के बाद […]

You May Like
-
केदार घाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास:राज्यपाल
Pahado Ki Goonj September 29, 2023