HTML tutorial

आज का भगवद चिन्तन 

Pahado Ki Goonj

आज का भगवद चिन्तन 

 यह इस प्रकृति का एक शाश्वत नियम है यहाँ सदैव एक दूसरे द्वारा अपने से दुर्बलों को ही सताया जाता है। और अक्सर अपने से बलवानों को उनसे कुछ गलत होने के बावजूद भी छोड़ दिया जाता है।
दुःख के साथ भी ऐसा होता है जितना आप दुखों से भागने का प्रयास करोगे उतना दुःख तुम्हारे ऊपर हावी होते जायेंगे।

स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि दुःख बंदरों की तरह होते हैं जो पीठ दिखाने पर पीछा किया करते हैं और सामना करने पर भाग जाते हैं।
 समस्या चाहे कितनी बड़ी क्यों ना हो मगर उसका कोई न कोई समाधान तो अवश्य ही होता है। समस्या का डटकर सामना करना सीखो क्योंकि समस्या मुकाबला करने से दूर होगी मुकरने से नहीं।

बहुत खास होते हैं वो लोग जो आपकी आवाज़ से, आपकी खुशी और दुख का अंदाज़ा लगा लेते हैं
पं सन्तोष पैन्यूली शास्त्री 

Next Post

प्राइवेट स्कूल जून जुलाई महीने की फीस नहीं ले सकेगा

प्राइवेट स्कूल छुट्टियों के दिनों की यानी जून जुलाई महीने की फीस नहीं ले सकेगा। अगर उस स्कूल ने मना करने बाद फीस वसूली तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। जिसमे उसकी मान्यता भी रद्द हो सकती हैं। इसके लिए अभिभावक पुलिस में शिकायत भी कर सकते है। अगर किसी ने […]

You May Like