अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का करोबार को लेकर थाना बड़कोट में गोष्ठी का आयोजन ।

Pahado Ki Goonj

अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का करोबार को लेकर थाना बड़कोट में गोष्ठी का आयोजन ।

बडकोट :- (मदनपैन्यूली)                                     अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का करोबार को लेकर जनजागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को दिग्पाल सिंह कोहली प्रभारी निरीक्षक बड़कोट द्वारा थाना बड़कोट में थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व CLG मेंबर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक बड़कोट द्वारा सभी को अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का करोबार और युवाओं को नशे से दूर रखने तथा अपने आस-पास के सभी लोगों को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु अवगत कराया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी को बताया गया कि कोविड टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना अनुरुप व्यवहारों ( नियमित हाथ धोने, 02 गज की दूरी का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने) का हमेशा पालन करने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त आगामी चार धाम यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था पर विचार विमर्श भी किया गया ।

Next Post

राज्यपाल श्रीमती बेबिरानी मौर्य ने राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

देहरादून,राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव-2021 का शुभारम्भ किया।  कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज एवं  सुबोध उनियाल  भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने रंगीन गुब्बारे हवा में छोडकर एवं खाने योग्य पुष्पों (Edible Flowers) द्वारा निर्मित केक काट कर वसन्तोत्सव […]

You May Like