मैती स्वयंसेवी संस्था की संस्था कॉक्टेल विरोधी मुहिम के अंतर्गत्त आज शराब मुक्त विवाह के लिऐ एक और परिवार को सम्मानित किया गया।
विवाह की शुभ घड़ी में जहाँ खुशियाँ होती है लड़की की माँ की तवियत खराब हैं पिता सेना मे शहीद हो गये थे। बहुत विकट परस्तिथियों में एक माँ ने बच्चे पाले होगें मामा एवं अन्य परिवार के सहयोग से ये शादी सम्पन्न हो गयी।
दुनिया की रिति है कोई काम रूकता नही।लड़की की माँ मैती संस्था की सदस्य है वह अक्सर कहती थी कि दीदी मै अपने बच्चो की शादी नशा मुक्त करूगी मेरी बेटी की शादी में मुझे सम्मानित करना। आज उनकी हालत ऐसी है कि शादी में भी शरीक नही हो सकती।परन्तु उनकी इच्छा की कदर करते हुऐ तथा परिवार का हौसला बढ़ाने के लिए संस्था उस परिवार को सम्मानित करती है। हमारे लिऐ भी ये बहुत मुशकील था पर हमारा प्रयास ये था की समाज में एक अच्छा सन्देश जाऐ।
और अन्य लोगो को इनसे प्रेरणा मिले मैती संस्था नव दंपति के उज्जवल भविष्य की कामना करती है !
संस्था उनके श्रीघ्र ठीक होने की कामना ईश्वर से करती है। परिवार की मार्यादा का खयाल रखते हुए उनकी पहचान नही बता सकते !