HTML tutorial

नैनी झील में गिरा जलस्तर, पेयजल आपूर्ति में पहली बार कटौती

Pahado Ki Goonj

नैनीताल : नैनी झील का गिरता जलस्तर अब प्रशासन और यहां के बाशिंदों के लिए चिंता का सबब बनने लगा है। पानी की कमी को देखते हुए नैनीताल की पेयजल आपूर्ति में पहली बार कटौती की गई है। प्रतिदिन 13-14 एमएलडी की बजाए अब आठ एमएलडी पानी दिया जा रहा है।

जल संस्थान के रिकार्ड बताते हैं कि वर्ष 2011 में फरवरी में नैनीताल में 13 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती थी। जनसंख्या बढऩे पर वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2017 तक फरवरी में आपूर्ति का यह आंकड़ा 14 एमएलडी हो गया, लेकिन झील में पानी लगातार कम होता जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुनील तिवारी ने बताया कि इस साल जनवरी से ही नैनीताल शहर को तीन घंटा सुबह व तीन घंटा शाम आपूर्ति की जा रही है। पूरे दिन में आठ एमएलडी पानी की सप्लाई ही की जा रही है।

पेयजल कटौती से झील के जलस्तर में सुधार

सर्दियों में कम बरसात के बावजूद झील का जलस्तर पिछले साल की तुलना में अधिक है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र भारती ने बताया कि पिछले साल फरवरी में जलस्तर माइनस में आ गया था, जबकि इस साल 2.8 फीट है। बरसात में ये स्तर 12 फीट तक पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि नैनी झील के जलस्तर को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Post

केदारनाथ में हेली कंपनियों पर कसेगी नकेल

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं में इस बार हेली कंपनियों की ओर से किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पड़ने दिया जाएगा। गुप्तकाशी में यात्रा तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हेली संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने […]

You May Like