एमआरपी से अधिक लेने पर दुकान का लाइसेंस होगा निरस्त सभी समाचार जानिए

Pahado Ki Goonj
एमआरपी से अधिक लेने पर दुकान का लाइसेंस होगा निरस्त
देहरादून। राज्य की नई आबकारी नीति 2025 में धार्मिक क्षेत्रों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए उनके निकटवर्ती मदिरा अनुज्ञापनों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जनसंवेदनाओं को सर्वाेपरि रखते हुए, शराब की बिक्री पर और अधिक नियंत्रण किया जायेगा। उप-दुकानों और मैट्रो मदिरा बिक्री व्यवस्था को समाप्त किया गया है। नई आबकारी नीति में किसी दुकान पर एमआरपी से अधिक कीमत ली जाती है, तो लाइसेंस निरस्त करने का प्राविधान किया गया है। डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर भी उतच लागू होगी, जिससे उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी।
पिछले दो वर्षों में आबकारी राजस्व में राज्य में काफी वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5060 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 4038.69 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4439 करोड़ रुपये का लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 4000 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो चुकी है।
नई आबकारी नीति के तहत स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। थोक मदिरा अनुज्ञापन केवल उत्तराखंड निवासियों को जारी किए जाएंगे, जिससे राज्य में आर्थिक अवसर बढ़ेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में वाइनरी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में उत्पादित फलों से वाइनरी इकाइयों को अगले 15 वर्षों तक आबकारी शुल्क में छूट दी जाएगी। इससे कृषकों और बागवानी क्षेत्र में कार्य करने वालों को आर्थिक लाभ मिलेगा। मदिरा उद्योग में निवेश को प्रोत्साहित करने के निर्यात शुल्क में कटौती की गई है। माल्ट एवं स्प्रिट उद्योगों को पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
आबकारी नीति के तहत नवीनीकरण, लॉटरी और अधिकतम ऑफर जैसी पारदर्शी प्रक्रियाओं के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएंगी। आवंटन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया है। स्थानीय कृषि उत्पादों को डिस्टिलरी (आसवनी इकाइयों) द्वारा प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें नए बाजार उपलब्ध होंगे। आबकारी नीति-2025 में जनसाधारण को मदिरा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक बनाने के विशेष अभियान चलाने का प्राविधान किया गया है। नई आबकारी नीति प्रदेश में आर्थिक सुदृढ़ीकरण, पारदर्शिता और सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

आगे  पढ़ें 

भीषण अग्निकांड, डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई राख
हल्द्वानी। लालकुआं के मोटाहल्दू गौला नदी गेट पर मजदूरों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग आसपास खड़े वाहनों तक नहीं पहुंचा। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, आग लगने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जल गई।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसायियों की ओर से निकाले जा रहे। जुलूस में शामिल होने गए थे. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में अचानक झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। जिसके चलते आसपास खड़े ट्रकों में आग लगने से बच गई, लेकिन मजदूरों के सारे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए।
मजदूरों ने लगाई मदद की गुहाररू वहीं, जब मजदूर जुलूस से वापस लौटे तो झोपड़ी की जगह राख देख कर रो पड़े. अग्निकांड के बाद से मजदूरों में मायूसी छाई हुई है। मजदूरों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों का कहना है आज से उनका घर का सारा सामान के साथ जो नगदी रखी थी। वो भी जल गए. अब उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। उधर, सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी पहुंची. उन्होंने मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
आगे पढ़ें 
विधायक कार्यालय में फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। विधायक के कैंप कार्यालय में फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
विदित को कि विधायक के कैंप कार्र्यालय में हुई फायरिंग मामले ंमें जुबैर काजमी की लिखित तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली रूडकी पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने एक और आरोपी बिरेन्द्र को सिविल लाईन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इस मुकदमें में कोतवाली रुड़की पुलिस 5 आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार टीमें दबिश दे रही है।
आगे पढ़ें 
फोटो डी 5
 फरार चल रहा जालसाज गिरफ्तार
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस और एसटीएफ टीम ने जालसाजी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। धोखाधड़ी के बाद से आरोपी परिवार समेत फरार चल रहा था।  आरोपी हिमाचल में फर्जी पहचान पत्र बनाकर रह रहा था।
उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी गु7रदीप सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल से मकान और प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी करके कुल 27 लाख 37 हजार की ठगी की थी। मामले में पीड़ित रिटायर्ड सैन्य अफसर ने 22 नवंबर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया था. धोखाधड़ी कर आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।
वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। लेकिन आरोपी का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम रखा गया था। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
वहीं, 2 मार्च 2025 को उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के थाना सदर से एक युवक को संदिग्धता के आधार पर हिरासत में लिया। युवक ने पहचान के तौर पर अपना आधार कार्ड दिखाया जिसमें बॉबी ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 6, मेन रोड हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश दर्ज था। हालांकि पुलिस को युवक के चेहरे का हुलिया आरोपी से मिलता जुलता नजर आया।
इसके बाद शक के आधार पर युवक के फिंगर प्रिंट और आंखों की रेटिना का टेस्ट कराया। इस पर युवक की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गुरदीप को तुरंत मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
आगे पढ़ें 
फोटो डी 6
खनन ढुलान का रेट कम करने के खिलाफ खनन कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। जनपद के स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा खनन ढुलान का रेट कम करने से नाराज खनन कारोबारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। नदियों से खनन निकासी ढुलाई का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है।
हड़ताल के दूसरे दिन हजारों की संख्या में खनन व्यवसाययों ने लालकुआं में स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। खनन कारोबारियों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा और जल्द से जल्द रेट का समझौता कर गेट खोलने की मांग की।
खनन व्यवसाय से जुड़े मजदूरों और वाहन स्वामियों ने कहा कि स्टोन क्रशरों की मनमानी के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
खनन कारोबारियों ने कहा कि 15 दिन पहले स्टोन क्रशर स्वामियों और जिला प्रशासन के साथ-साथ समझौते के बाद 30 प्रति क्विंटल के रेट से खनन ढुलान का रेट तय हुआ था। लेकिन 15 दिन बाद स्टोन क्रशरों ने अपनी मनमानी करते हुए 2 प्रति कुंटल रेट को कम कर दिया, जो पूरी तरह से नाइंसाफी है। खनन कारोबारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। खनन कारोबियों ने कहा कि एक तो पहले से ही गौला और नंधौर नदी देर से खुली है। ऊपर से रेट कम करने से घाटे में चल रहे कारोबारियों पर यह नया भार पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्टोन क्रशर संचालकों ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा 1 मार्च से दो रुपये प्रति कुंतल रेट कम किए जाने के फरमान के बाद खनन व्यवसायियों ने काम बंद कर दिया है।

आगे पढ़ें 
 
नीति मलारी हाईवे पर चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा
चमोली। जिले में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले नीति मलारी नेशनल हाईवे पर सोमवार  को तपोवन से आगे सालधार के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया।इस भूस्खलन में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
 नीती मलारी नेशनल हाईवे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) के अधीन आता है। इसीलिए बीआरओ हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है। इसबीच नीति मलारी नेशनल हाईवे पर पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भरभराकर गिर गया। पहले पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिरे और फिर अचानक से पूरी पहाड़ी ही ढह गयी, जिसके बाद हाईवे पर चारों तरफ धूल का गुबार उठ गया। इस भूस्खलन के बाद से नीती घाटी में बसे गांवों के लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि उनका संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट गया है। इसके अलावा आईटीबीपी और सेना समेत बीआरओ को भी रसद पहुंचाने में दिक्कत आएगी। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द से जल्द हाईवे को खोल दिया जाएगा।

आगे पढ़ें 
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़। नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 6 फरवरी को तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र में एक नाबालिग से शारीरिक शोषण कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के संबंध में आरोपी विजय कोहली के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी मामले में फरार चल रहा था। उक्त मामले की विवेचना राजस्व क्षेत्र से जनपद पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी और सर्विलांस की मदद से आरोपी विजय कोहली पुत्र ठाकुर राम, बलियापानी, तहसील गंगोलीहाट को बीती शाम शक्ति विहार, रूद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आगे पढ़ें 
सचिवालय सेवा के सात अधिकारियों को मिला प्रमोशन
देहरादून। सचिवालय सेवा के अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। सचिवालय में अनुभाग अधिकारी से लेकर अपर सचिव स्तर तक पर प्रमोशन दिए गए हैं। खास बात ये है कि सचिवालय सेवा में इन अधिकारियों के प्रमोशन पर काफी समय से होमवर्क चल रहा था। इस तरह शासन ने होम वर्क पूरा करते हुए इन अफसरों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
सचिवालय में प्रमोशन लेने वाले इन अधिकारियों में अनुभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सचिवालय प्रशासन ने कुल 7 अधिकारियों के प्रमोशन किए हैं। बता दें कि पिछले दिनों भी सचिवालय में उच्च अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था और अब बाकी इंतजार कर रहे अफसरो को भी खुशखबरी दी गई हैं। जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, उनमें श्याम सिंह , गजेंद्र काफ़लिया और ऋचा सिंह के नाम शामिल हैं। सचिवालय सेवा में इसके अलावा अंडर सेक्रेटरी स्तर पर दो अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इसमें रमेश सिंह नितवाल और एसएस रावत का नाम शामिल है। अनुभाग अधिकारी के तौर पर प्रमोद और रेनू चौधरी को पदोन्नति मिली है। इससे पहले यह दोनों ही प्रभारी अनुभाग अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे।

आगे पढ़ें 
मिलावटखोरी रोकने के लिए सर्विलांस की भी ली जाएगी मदद
देहरादून। अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए डिकॉय आपरेशन, इंफोर्समेंट और सर्विलांस की मदद भी ली जाएगी।
 यहां होली पर आम जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाघ उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए खाघ संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। खासतौर पर दूध, मावा, पनीर और खोया जैसे उत्पादों की जांच की जा रही है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर बाहर से आने वाले दूध और उसके उत्पादों की सख्त जांच की जा रही है। खाघ संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डा. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर एक विस्तृत एसओपी जारी कर दी गई है। सम्बंधित अधिकारियों को मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया खाघ सैम्पलों की प्राथमिकता से जांच होगी और दोषी पाए जाने वाले मिलावटखोरों और विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 05 लाख तक जुर्माना और 06 साल तक की कैद हो सकती है। आयुक्त डा. आर. राजेश कुमार ने बताया कि खाघ संरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रदेश भर में मिलावटखोरी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाता है। फूड सेफ्टी विभाग ने सख्त एसओपी जारी की है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों, समस्त प्रभारी/अभिहित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। डॉ आर राजेश कुमार ने कहा एसओपी में खाघ सुरक्षा मानक अधिनियमकृ2006 एवं नियम 2011 के प्राविधानों के अंतर्गत मिलावटी खाघ पदार्थ निर्माताओं/ थोक विक्रेता/आपूर्तिकर्ता/ फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए कहा गया है। होली के अभियान की अवधि में की गयी प्रवर्तन कार्यावाहियों की समीक्षा की जायेगी। खाघ कारोबारी जो नियमों का उल्लंघन करते हुये गये एवं जो नियमित रूप से उल्लंघन कर्ता हैं को चिन्हित करते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा आदेशों का तत्काल कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक कार्य दिवस की गयी कार्यवाही ईकृमेल के माध्यम से कार्यालय खाघ संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड को अवगत कराई जाएगी। इस विस्तृत एसओपी में हर पहलू का ध्यान रखा गया है। खाघ संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि होली को देखते हुए मिलावटखोरों से निपटने के लिए प्रदेश को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों को एक श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके अलावा चम्पावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा को एक श्रेणी में बांट गया है। इन जिलों के लिए विभाग ने सचल खाघ लैब की व्यवस्था की है। ये टीमें त्योहारी सीजन में अचानक कहीं भी छापेमारी कर सैंपलिंग कर सकती हैं। अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए डिकॉय आपरेशन, इंफोर्समेंट और सर्विलांस की मदद भी ली जाएगी। साथ ही विभाग की ये टीमें उपभोक्ताओं को भी मिलावटी वस्तुओं के बारे में जागरूक करेंगी। अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में भी यह अभियान चलेगा। दूध से बने उत्पाद और अन्य पदार्थों की सैंपलिंग होगी और इसे लैब में भेजा जाएगा। मानको का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ खाघ सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के उत्पाद करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त जग्गी ने बताया कि सभी सैंपलों की जांच प्राथमिकता के आधार पर होगी।
आगे पढ़ें 

 चमोली में फिर भारी बारिश और बफबारी की चेतावनी
चमोली। जनपद में मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रसाशन ने पर्यटकों के औली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। मौसम खुलने पर इसे दोबारा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। माणा एवलॉन्च के बाद एहतियातन ये कदम उठाया जा रहा है।
 3 मार्च से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम बदलने बारिश, बर्फबारी और कई जगहों पर बर्फीला तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। जिसको देखते हुए चमोली जनपद के सभी हिल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। हालांकि प्रशासन के फैसले से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन मौसम के अर्लट से प्रशासन सतर्क है।
औली, नीति घाटी, कुंवारी पास सभी इलाकों को खाली कर दिया गया है। सैलानियों को 1 मार्च से लगातार वापस भेजा जा रहा है।
 मौसम विज्ञान केंद्र के चमोली जनपद में बर्फबारी व बारिश के अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं व जनता को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हाल ही में भारी बर्फबारी और एवलॉन्च की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि मौसम के सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही सुचारू कर दी जायेगी।

आगे पढ़ें 

सैक्स रैकेट का खुलासा, 5 महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार
कलियर के बड़े होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस का छापा
हरिद्वार। कलियर के एक बड़े होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल ने पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि होटल मालिक व मैनेजर फरार होने मे सफल रहे जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने होटल से तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कलियर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम द्वारा बताये गये होटल रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान 5 महिलाओं व 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था तथा अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओंकृलड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था, जिसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम रवि कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार और सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं। जबकि मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (गेस्ट हाउस संचालक) और आदिल अर्फी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल (गेस्ट हाउस मेनेजर) फरार हैं। जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी, उप निरीक्षक मनोज रावत वीरेंद्र नेगी, हेमदत्त भारद्वाज,महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई, राखी रावत, हैड कांस्टेबल, जमशेद अली, सोनू चौधरी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह इमरान अली, मुकेश, सरिता राणा और चालक नीरज राणा शामिल रहे।
आगे पढ़ें 

 मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार,दो भाईयों को मार थी गोली
 हरिद्वार। जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दो बदमाश मौके से भाग कर गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर फरार दोनों बदमाशों को भी तमंचे के साथ गन्ने के खेत से धर दबोचा। वहीं गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। तीनों आरोपियों ने हाल ही में दो भाइयों को लंढोरा कस्बे में गोली मारी थी। जिनमें से एक भाई की मौत हो गई थी, पुलिस उसी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी।
बीती 28 फरवरी की देर शाम मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार युवकों ने दो भाइयों ताजिम और इकराम पर गोली चला दी थी। गोली लगने के दौरान इकराम की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
गठित की गई टीम ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं बीती देर रात मंगलौर कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जबकि दो बदमाश मौके से भाग कर गन्ने के खेत में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कांबिंग अभियान चलाकर घेराबंदी करते हुए फरार दोनों बदमाशों को तमंचे के साथ गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अंकुश उर्फ रांझा निवासी मुण्डलाना मंगलौर, अभिषेक उर्फ रोबिन निवासी पिपलेडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर, हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर बताया। वहीं घायल बदमाश की पहचान सनी उर्फ प्रशान्त निवासी मुण्डलाना मंगलौर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, 3 देशी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने शिष्टाचार भेंट की

  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद श्री राजकुमार चाहर ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। *LIVE: रुड़की, हरिद्वार में विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड प्रदर्शनी का शुभारम्भ कार्यक्रम* Post […]

You May Like