HTML tutorial

आसन वेटलैंड में प्रवास कर रहे 61 प्रजाति के 6008 परिंदे

Pahado Ki Goonj

विकासनगर(देहरादून) : देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में देश-विदेश के 61 प्रजाति के 6008 परिंदे प्रवास कर रहे हैं। शनिवार को इन परिंदों की विधिवत गणना के बाद अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव डॉ. धनजंय मोहन ने यह जानकारी दी। इस दौरान चकराता वन प्रभाग की आसन रेंज की टीम भी मौजूद रही।

चकराता वन प्रभाग की लोकल गणना में आसन वेटलैंड क्षेत्र में 55 प्रजाति के 5300 देशी-विदेशी पङ्क्षरदे प्रवास पर पाए गए थे। शनिवार को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव के नेतृत्व में दस सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने इनकी विधिवत गणना की। गणना के अनुसार वेटलैंड क्षेत्र में 61 प्रजाति के 6008 परिंदे प्रवास कर रहे हैं। यह संख्या बीते वर्ष की गणना से लगभग एक हजार अधिक है। इसे वेटलैंड क्षेत्र के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी दीपचंद आर्य, आसन रेंजर जवाहर सिंह तोमर, वन बीट अधिकारी प्रदीप सक्सेना, प्रीतम तोमर आदि मौजूद रहे।

ये परिंदे हैं मेहमान

वर्तमान में आसन वेटलैंड में व्हाइट ब्रेस्टेड वाटरहेन-2, कामन मोरहेन-31, रेड वेटल्ड लैपविंग-5, रीवर लेपविंग-13, यूरेशियन कर लू-4, मार्स सैंडपाइपर-30, कॉमन ग्रीन शैंक-27, ग्रीन सैंडपाइपर-2, कॉमन सैंडपाइपर-2, पलास गल-14, पलास फिश ईगल-1, वेस्टन मार्स हेरर-3, स्माल ब्ल्यू किंगफिशर-1, व्हाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर-4, ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब, बार हेडेड गीज, पर्पल स्वेप हेन-2, लेसर पाइड किंगफिशर-2, कॉमन स्वेलो-41, व्हाइट वेगटेल-1, व्हाइट ब्राउड वेगटेल-3, ग्रे वेगटेल-2, डस्टी क्रेग मार्टिन-4, स्टार्क थ्रोटेड स्वेलो-40, प्लेन मार्टिन-9, ब्लैक काइट-35, ब्लैक विंग्ड सिल्ट-11, कॉमन कूट-1495 आदि।

Next Post

उत्‍तराखंड: ढाई लाख घरों को 'सौभाग्य' से मिलेगी बिजली

देहरादून : यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) केंद्र के सम्मुख प्रस्तुत कर दी है। इसके तहतढाई लाख घरों में बिजली कनेक्शन दिए जाने हैं। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह […]

You May Like