HTML tutorial

गंगोत्री धाम – जहां भागीरथ ने गंगा को धरती पर ले आने के लिए की थी घोर तपस्या ।

Pahado Ki Goonj

गंगोत्री धाम – जहां भागीरथ ने गंगा को धरती पर ले आने के लिए की थी घोर तपस्या ।

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।

उत्तराखंड के चारधामों में से एक है गंगोत्री धाम जो कि भागीरथी नदी के तट पर बसा है और गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत आता है। गंगोत्री नाम से तात्पर्य है गंगा का उत्तर की ओर बढ़ना,।
पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगोत्री ही वह जगह है जहां भागीरथ ने गंगा को धरती पर ले आने के लिए घोर तपस्या की थी भगीरथ के पूर्वज कपिलमुनि के क्रोध से भस्मीभूत हो गए थे। अपने इन्हीं पूर्वजों, जो कि सगर के पुत्र थे, के तारण के लिए वे गंगा को धरती पर लाना चाहते थे। उन्होंने श्रीमुख पर्वत पर घोर तपस्या की और ब्रह्मा के कमंडल में रहने वाली गंगा को धरती पर आने के लिए राजी कर लिया। सवाल यह था कि गंगा जब धरती पर आएगी तो उसके प्रचंड वेग को कौन संभालेगा, इसके लिए शिव राजी हुए। शिव ने अपनी जटाओं में गंगा को संभाल लिया. वहां से भगीरथ अपने तप के प्रताप से गंगा को गंगासागर ले गए, उन्हीं राजा भगीरथ का मंदिर भी गंगोत्री में है।
यह भी कहा जाता है कि महाभारत में पांडवों द्वारा गोत्र, गुरु, बंधु हत्या के बाद जब शिव उनसे नाराज हो गए थे तो पांडवों ने गंगोत्री में ही शिव की अराधना की गंगोत्री में भगवान शिव के दर्शन करने के बाद पांडव स्वर्गारोहिणी के लिए निकल पड़े थे। यहां पर भगीरथ के मंदिर के अलावा गंगा का एक मंदिर भी है कहते हैं कभी यहां कोई मंदिर नहीं था, उन्नीसवीं सदी में गोरखा शासक अमर सिंह थापा ने यहां एक छोटा सा मंदिर बनवाया। यह मंदिर उसी शिला पर बनाया गया था जिस पर बैठकर राजा भगीरथ ने बैठ कर गंगा जी को धरती पर लाने के लिए तपस्या कि थी ।
अमर सिंह थापा ने ही मुखबा के सेमवाल ब्राह्मणों को यहां का पुजारी नियुक्त किया। मुखबा गांव ही गंगा का शीतकालीन प्रवास भी है। शीतकाल में जब गंगोत्री के कपाट बंद कर दिए जाते हैं तब उनकी पूजा-अर्चना मुखबा के गंगा मंदिर में ही की जाती है। गंगोत्री में मौजूद भगीरथ शिला के पास ही ब्रह्म कुंड, सूर्यकुंड, विष्णुकुंड है, जहां पर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने पितरों का पिंडदान किया करते हैं।

नवम्बर में गंगोत्री के कपाट शीतकाल के लिए, दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन, बंद कर दिए जाते हैं, इसके बाद अक्षय तृतीया के दिन भव्य समोराह में कपट पुनः खोले जाते हैं। कहा जाता है कि वर्तमान मंदिर का निर्माण जयपुर के राजपूत राजाओं द्वारा करवाया गया था. इस मंदिर में मां गंगा की भव्य प्रतिमा है. इसके अलावा जाह्नवी, लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, भागीरथी, सरस्वती तथा आदि शंकराचार्य की मूर्तियां भी इस मंदिर में हैं।
गंगोत्री धाम में इस बार पहुंचे तीर्थयात्रियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।कांवर यात्रा (कावड़ यात्रा) शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थ यात्रा है, जिसे उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री के हिंदू तीर्थ स्थानों में गंगा नदी के पवित्र जल को लाने के लिए कांवरिया (कावड़िया) के रूप में जाना जाता है। गंगोत्री धाम में प्रति वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों सहित स्थानीय शिव के भक्तों कि आस्था कावड़ यात्रा के प्रति लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है ।स्थानीय लोग भी पैदल गंगा जल लाकर श्रावण शिवरात्रि के पर्व पर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं ।

oplus_32

 

Next Post

राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगो को एक निश्चित मानदेय देने के योजना की शुरूआत की तैयारिया आरम्भ

राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगो को एक निश्चित मानदेय देने के योजना की शुरूआत की तैयारिया आरम्भ गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य ईयरटैंगिग, पशुमालिकों की ट्रैकिंग होगी राज्य में कुल पंजीकृत 60 गोसदन, 14000 शरणागत गोवंशीय पशु व 20687 निराश्रित पशु गोसदनों के निर्माण में जनपद […]

You May Like