HTML tutorial

सी0ओ0 बडकोट ने की नशे के आदी हुये युवकों की काउंसलिंग

Pahado Ki Goonj

सी0ओ0 बडकोट ने की नशे के आदी हुये युवकों की काउंसलिंग

बड़कोट । उत्तरकाशी ।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंसे हैं को चिह्नित कर काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.06.2024 को सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट* द्वारा थाना बडकोट क्षेत्र के नशे के आदी/नशे के कारोबार में संलिप्त युवकों को चिन्हित कर उन्हें थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई। युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशे को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया व खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्चा में जोड़कर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के प्रति उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम उदयन में पुलिस का सहोयग करने की अपील भी की गयी।
*इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।*

 

Next Post

मौसमः उत्तराखण्ड में 24 से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसमः उत्तराखण्ड में 24 से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट कुमाऊं कमिश्नर ने सभी जिला अधिकारियों को किया सतर्क चार धाम यात्रियों को खास एहतियात की जरूरत देहरादून। उत्तराखंड में मानसून आगमन से पूर्व ही भारी से भारी बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है। भीषण गर्मी से […]

You May Like