HTML tutorial

यमुनोत्री धाम के पास गंदकी का अंबार , स्थानीय लोगो ने जतायी नाराजगी ।

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री धाम के पास गंदकी का अंबार , स्थानीय लोगो ने जतायी नाराजगी ।

बडकोट – यमुनोत्री धाम की यात्रा अब व्यवस्थित दिखाई देने लगी है तीर्थ यात्रियों सहित यात्रा वाहनों के चालको ने संतुष्टि व्यक्त की है लेकिन दूसरी तरफ यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में पड़े गंदकी के अंबार से स्थानीय लोग खासे नाराज है ।
यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली सहित जानकी चट्टी पार्किग के आस पास पिछले दिनों तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आने से गंदकी का अंबार लगा हुआ है जगह जगह मिनरल वाटर की खाली वोटल्स का ढेर लगा हुवा है साथ ही खाने का समान भी बिखरा हुवा हैं नाराज स्थानीय लोगो का कहना है कि प्रशासन इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे चारो ओर प्रदूषण के हालत बन रहे है ।

 

Next Post

गुड न्यूज मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश दिए

चार धाम सहित पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश। सचिव ऊर्जा और सचिव पेयजल को दिये निर्देश। प्रदेश में बढ़ी हुई गर्मी के दृष्टिगत विद्युत और आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने हेतु सचिव ऊर्जा और प्रबंध निदेशक-यूपीसीएल को निर्देशित […]

You May Like