जीतमणि पैन्यूली आत्मज स्व श्रीमती जानखी देवी एवं श्री परमानन्द का जन्म 15 अक्टूबर 1951 लिखवार गांव टिहरी गढ़वाल में हुआ।शिक्षा लिखवाtर गांव,लम्बगांव, राजकीय प्रताप इन्टर कालेज टिहरी, मे अगस्त वर्ष 1969 ,फरवरी 1971 तक मे आर यस यस में रहते हुए समाज देश सेवा लगे रहे, चिन्याली सौड़,सितम्बर वर्ष 1973 को उत्तरकाशी ITBP मे ठेकेदारी। 3 मार्च 1973 श्री कोटेश्वर महदेव में शिवरात्रि मेला का पुनः शुभारम्भ, जून 1975 में लिए लो नि वि के द्वारा सड़क निर्माण में रहगई कमियों में भुगतान से कटौती कम करने के लिए स्व गोविन्द प्रसाद गैरोला विधायक देव प्रयाग की मध्यस्था में जुर्माना कम कर सुसंगत बना कर प्रदेश में आये दिन ठेकेदारों की हड़ताल होने पर बिराम लगवाया। दिनांक 17 अक्टूबर 1975 को पिता श्री का सिद्ध पीठ ज्वाल्पा देवी मंदिर पौड़ी गढ़वाल धर्म शाला निर्माण की सुरवात करने गये कि वह स्नान करते हुए गौलोक धाम सिधार गये। वर्ष 1976 -1977 में पिता श्री की स्मृति में सिद्ध पीठ ज्वाल्पा देवी मंदिर पौड़ी गढ़वाल में धर्मशाला निर्माण । टिहरी बाँध निर्माण प्रारम्भ होना। पौड़ी मे श्री सूरज पाल सहायक अभियंता लो नि वि से टिहरी बाँध के लाभ के साथ-साथ दुष्प्रभावों की चर्चा को करते थे ।18 से 22 दिसम्बर 1976 गौहाटी आसाम,(कामाख्या देवी मंदिर में काली हल्दी के औषधि गुण की जानकारी मिली)कांग्रेस अधिवेशन मे भाग लेने गये । उस समय अधिवेशन भारत बंगला देश में बनाने वाले फरक्का बाँध पर श्री नीलम संजीव रेड्डी ने अपने लाभ हानि पर विचार रखे।लम्बगांव कोटाल गांव, केमुण्डा खाल चमियाला मोटर मार्ग का निर्माण डिफेन्स इंडियन रूल्स के अंतर्गत माo विधायक गोविन्द सिंह नेगी जी से कराने के चलते जनता की अभिलाषा पूर्ण कराने के लिए. विरोध करने पर पोखरी में श्रमदान से सड़क निर्माण करना । कोटाल गाँव जूनियर हाई स्कूल की वेतन और हाई स्कूल की मान्यता दिलाने के लिए प्रथम बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास मेले में पर्वतीय विकास परिषद के मा oउपाध्यक्ष श्री इंद्र मणि बडोनी,मा o सांसद टी. एस. नेगी, प्रमुख मा o हुक्म सिंह भंडारी ने सामजिक सेवा में समर्पित श्री विद्या दत्त रतूड़ी (राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित),श्री नथा सिंह पोखरियाल मैनेजर सहाब के कर कमलो से 3 सितंबर 1978 प्रारम्भ कराया यह भावना हमारे पहले के नेतृत्व की रही(अब नेता य़ह संस्कार समाप्त करने जारहे हैं)। दिनाँक 3,4सितंबर 1978 स्व श्री इंद्र मणि बडोनी जी, शीश राम कंसवाल एडवोकेट के संचालन में बीर भड़ माधो सिंह भंडारी भाव नाटिका के सुन्दर संचालन को देखने आये टिहरी उतरकाशी देहरादून, रुड़की वि वि के प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र पैन्यूली, लखनऊ से आये अधिकारीयों के अपार जन समूह को देखते हुए उन्हें उत्तराखंड का गाँधी के नाम के सम्बोधित करते हुए, जनता ने उन्हें करतल ध्वनि, जय घोष के नारों बीच हमारी बाणी से कहे शब्द ब्रह्म को उत्तराखंड के गाँधी की सामाजिक मान्यता दी गईं । तीन दिवसीय सम्मेलन में 10000 हज़ार रुपये स्कूल के मास्टरों के वेतन आदि देने के लिए प्रबंध समिति को भेंट किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम से पलायन रोकने यातायात,शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने के लिए वर्ष 19 77 -78 मे एलोपैथि चिकित्सालय कोटाल गांव प्रारम्भ कराया , 1978 से 1985 तक का समय अपने परिवारों में किये गये कार्यों के लिए अच्छा रहा है। दिनांक 5मई 1985 को प्रदेश के श्री राज्य पाल मोहम्मद ऊष्मान आरिफ जी के शपथ ग्रहण समारोह में समलित होने पर टिहरी डैम निर्माण में मानक से ज्यादा विस्फोटक प्रयोग से सूखे पढ़ने की आशंका को देकते हुए सरकार से प्रतापनगर की समस्याओ को बाँध के प्रोजक्ट में सम्मलित करने की कार्यवाही कीगईं। उक्त लिखित कारण से वर्ष 1987 में सूखे पड़ने पर पर्यावरण विद श्री सुन्दर लाल बहुगुणा के साथ स्वीटजरलैंड के अर्थ शस्त्री और पत्रकार का अक्टूबर 1986-1987 को कोटाल गांव विकास मेले में सुखे के बाबजूद पलायन रोकने के अध्यन कराने के लिए आमंत्रित किया गया । उसके बाद बाँध से प्रभावित इलाके में रोजगार के लिए 6 महा की पशुओं की छनियो में विदेशियों की सुरक्षा,स्वास्थ्य की व्यवस्था करने पर गांव वालों को रोजगार दिया जा सकता है। इनमें पर्यटक,ट्रेकिंग, थीसिस लिखने वाले बचे रह सकते हैं ।पर्यटन सर्किट जोगथ, सेम नागराज ,पीड़ि , उखल्यारी, नालद, भिलंगना छेत्र को महत्वपूर्ण बना देना चाहिए। इस निर्णय पर सरकार अब काम करने लगी है। सुरक्षा के थाना,होम स्टे बनाने के लिए सुविधा देने में अभी सुधार की आवश्यकता है। 23 सितंबर 1977 को टिहरी में मा मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने उच्च स्तरीय टिहरी बांध की बैठक ली. हमें पूज्य महाराजा श्री मानवेन्द्र साह जी ने अपने साथ सोफे के हाथ रखने के स्थान पर बीच में बैठाया महाराजा टिहरी शहर को नदी के बाई ओर प्रतापनगर, पौखाल बसाना चाहते थे। जो टिहरी के नेताओं ने नहीं चाह। श्री सुन्दर लाल बहुगुणा जी के कई बार बिचार सुनने के बाद उनको टिहरी बांध निर्माण में बांध की ऊंचाई कम करने का विकल्प देने के सुझाव आधार मानते हुए निर्माण करने एवं अन्य समस्याओं का पत्र श्रीमती मेनका गाँधी मा o पर्यावरण मंत्री को कार्यवाही करने के लिए पहुंचाने की जुम्मेदारी का निर्वाहन किया । 22,23फ़रवरी 1989 रात्रि टिहरी बांध के आंदोलन के धरने पर अपने दुतीय पुत्र प्रदीप कुमार को हाथ में पलस्तर टिहरी हॉस्पिटल से कराने बाद ले जाकर रात्रि की ठंड में टिहरी जेल नगे पाँव पहुंचा दिए गये।
जून 1988 से अक्टूबर 96 तक ग्राम प्रधान की जुम्मेदारी मिलने पर जुलाई 1986 से गढ़ सीनवाल गांव पानी लेजाने के मुकदमे मे जलनिगम के उच्च अधिकारी को हमने कहा कि कोर्ट आपको सजा दे न दे परन्तु हम आप से अपने सामने आपकी गलतियां होने के लिए पर्यायश्चित करने के लिए गांव में बुलाएंगे।
वह हमने किया
- दिसम्बर 1991 की ठंड में अपने निवास पर 12.30 पर धूप आती है जल निगम के अधिकारीयों सुबह 8 बजे बुलाया और चौक में बिठा कर उनके आने की सूचना श्री पना लाल पूर्व प्रधान मुकदमे के प्रार्थी और ग्राम पंचयात सदस्य स्वo श्री बासुदेव को बुलाकर उनकी गलतियां को सुधारने को कहा। उनको यह अच्छा नहीं लगा बाद में वह कमाऊ योजना में समझौता करने से मुकर गये। पुनः 16,17 मार्च 1993 को श्री मनसा राम पैन्यूली,उप प्रधान, सूबेदार श्री शुक्ला प्रसाद रतूड़ी हमारे पास भागीरथी पुरम टॉपटेरिस गेष्ट हाउस पर आये और बिरोधी पक्ष उक्त गांव द्वारा पानी लेजाने की बात कही दिनांक 18 मार्च 1993 को मा o राज्यपाल श्री मोती लालबोरा जी के टिहरी आगमन पर अधिशासी अभियंता से समझौता लागू करने का पत्र बनवाया, फेगवाल (आरक्षण के लिए गंगाजल कांवड़ ) सद्भावना पद यात्रा 2 अगस्त 1991 से 22 अगस्त 1991गंगोत्री से दिल्ली तक की। गंगा जल कलश की यह विश्व में पहली पद यात्रा गंगोत्री से दिल्ली हुई है। प्रतापनगर में 20 अक्टूबर 1991 के भूकम्प में सबसे ज्यादा लोगों को सुभीधा देने का प्रयास किया। प्रधान को चैन से न रहने देने की जैसे गांव ने पुराने हक दिलाने की गांव की शाख देखते हुए है ग़ैरका आरगढ़ के लोगों के साथ अपने अधिकार के साथ लड़ाई कराने में वहां समझौता कराया। दिनांक 18 फरवरी 1996 को लम्बगांव में बांध प्रभावित की समस्याओं को लेकर दिनांक 28 फ़रवरी 1996 को श्री राज्य पाल को लखनऊ स्मृति पत्र दिया।दिनांक 5,6 दिसम्बर 2003 में कोटाल गांव विकास मेले में पूज्य टिहरी सांसद महाराजा मानवेन्द्र से नवोदय के बदले केंद्रीय विद्यालय की मांग कर श्री विद्यादत रतूड़ी प्रसिद्ध समाज सेवी के द्वारा मेले शुभारम्भ कर एस एस पी अमित सिन्हा अब एडिजी उत्तराखंड पुलिस से प्रतापनगर के लड़को को टिहरी पुलिस में भर्ती एवं लम्बगांव में थाना खोलने,का कार्य किया. मेले में सी ए श्री राजेश्वर पैन्यूली के विशिष्ट अथिति की जुम्मेदारी देते हुए उनके द्वारा समाज सेवा में केंद्रीय विद्यालय को खुलवाने में योगदान दिया वह साधुवाद के पात्र है यदि उस समय मा विधायक छेत्र पंचायत जिला पंचायत के सदस्य साथ देते तो प्रतापनगर जिला बन जाता। इनके द्वारा सुरु किया टिहरी बाँध का रुका हुआ आंदोलन चावड बैंड पर दिनांक 1जुलाई 2008 में आंदोलन करने के लिए अपने डेड वर्ष की नातिन आयु oज्योति एवं नाती आयु o कनिष्क को साथ ले गये। 87 दिन धरना चला, देहरादून, ऋषिकेश में 16 जून कई बार सरकार THDC ltd( l), स्थनीय स्तर पर व्यवधान के चलते टिहरी बांध प्रभावितों को 5 लाख प्रतिपरिवार प्रतिपूर्ती देने का समझौता कराना ,8 सितंबर 2007 को लम्बगांव में मा o सांसद श्री विजय बहुगुणा जी को भावी मुख्यमंत्री का सम्बोधित करना उनका मुख्यमंत्री के बाद अपने प्रतापनगर जिला बनने की बात को उनके द्वारा भूल जाना। नेताओं के द्वारा ओ पैन्यूली बोलने पर उनको पैन्यूली जी सन्देश मासिक पत्रिका के प्रकाशित करने पर शिष्टाचार से बोलने के साथ साथ कहे गईं बात प्रतापनगर को जिला बनाने के लिए THDC Ltd के प्रोजक्ट में सम्मलित करने का संदेश देना , व बांध प्रभावित आंदोलन बढ़ाना, पहाड़ों की गूँज मासिक पत्रिका में देहरादून में रिलायंस के 2007 में 8 फल सब्जी के मोल खुलने से 2250 ठेली वालों में 400 लोगों ने परिवार पालने के लिए मोल से बेरोजगारी बढ़ने से अपराध करने की असंखा जताई.”बड़ी मछली छोटी छोटी मछलियों को निगल जाएगी” लेख प्रकशित करने के बाद मोल बन्द होने से ठेली वालों से होने वाले नुकसान से दून वासियों के राहत मिली.उत्तराखंड एड्स सुसाइटी में भर्ती प्रकिया RTI, के माध्यम की सूचना प्रकाशित करने पर एक वर्ष बाद हुई। 10 सितंबर 2011 को आपदा से जूझ रहे प्रदेश में अबर अभियंताओं के 5 वर्ष से लोक सेवा आयोग में लंबित प्रकरण प्रकाशित करने के बाद भर्ती 14 सितंबर 2011से प्रारम्भ हुई। 2010 -2011 में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से मंदिर व्यवस्था में दर्शन के लिए टोकन व्यबस्था लागू कराने से सुधार हुआ। वहां के कर्मचारीयों के मानदेय बढ़ाने के सुझाव को समिति द्वारा लागू करने से यात्रीयों की सेवा में सुधार से यात्रा सुभीधा का यात्रियों से सन्देश जाने से प्रदेश के रोजगार में बढ़ोतरी हुई, चारधाम यात्रा प्रदेश के रोजगार की लाइफ लाइन है समिति एवं कर्मचारियों ने प्रदेश हित के लिए 2012 अपने संघ का संरक्षक मनोनीत किया केदारनाथ आपदा 15,16 जून 2013 के बाद उत्तराखंड की लाइफ लाइन टीवी चैनलों ने रोक दी थी।इनके विकल्प के लिए न्यूज पोर्टल को बढ़ावा देने उत्तराखंड में ofc लाइन बिछाने के लिए जुलाई 2013 से मई 2014 तक मा विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष की संस्तुति सरकार को दी श्री राज्य पाल इंटर व्यू प्रकाशित करने के बाद जन हित के कार्यक्रम हुए,वेबसाइड से जहाँ सभी को रोजगार बढ़ा वहीं बैकों और ग्रहकों को सुभीधा मिली। प्रतापनगर के विकास के लम्बगांव में पंजाब नेशनल बैंक खुलवाने का कार्य किया.2013 -2014 में किसानो को फसल छतिपूर्ती के लिए 50000 हजार और प्रोत्साहित करने के लिए 30000 हजार देने का सुझाव दिया दिल्ली सरकार ने लागू किया, उसको केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के रूप में देना का अच्छा प्रयास किया। हमने कोरोना में 5 हास्पीटल बदले तब काली हल्दी खाने से ठीक हुए। उस समय 350 से अधिक पत्रकारों के राष्ट्रीय कार्यक्रम को पूर्ण करने पर बलिदान देने पर सरकार ने सहयोग नहीं करने पर उन्हें उन्ही के हाल में छोड़ दिया। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की व्यबस्था व्यबस्था को पुनः बहाल करने व मिडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिए हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई से 5जून 2021अपने निवास स्थान लिखवार गांव में धरना प्रदर्शन पर बैठने की खबर को देहरादून से प्रकाशित पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समचार पत्र में प्रकशित करने का मा सुप्रीम कोर्ट ने खबर का संज्ञान लिया। प्रधान मंत्री मोदी जी ने देश का सच अमेरिका के राष्ट्रपति जो.बायडन द्वारा 210 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन कहा प्रेस को मजबूत करने के लिए और अधिकार देना चाहते हैं। माo प्रधान मंत्री जी का पूर्व मुख्य मंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को साधुवाद . प्रतापनगर टिहरी बाँध प्रभावित की समस्या का समझोता के समाधान करने और प्रेस को संवैधानिक दर्जा देने के लिए हरिद्वार श्री राम लीला मैदान मे 6 जनवरी 2024 को सम्पन्न प्रेस महाकुंभ मे , आदि शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुकतेश्वरानंद श्री बद्रीनाथ के रावल श्री केशव प्रसाद नंबूदिरी जी महाराजा,श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज झंडा दरबार देहरादून, आई ए एस डॉ कमल टावरी, सोम दत्त शर्मा अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन फेडरेशन, अखिल भारतीय पैन्यूली महा सभा देश विदेश के पत्रकारिता करने वाले साथियों की आदि महापुरुषों ने शुभकामनाएं दीं। आप एवं भगवान श्री बद्रीविशाल समाज सेवा के लिए अल्प प्रयासों को आगे बढ़ाने में आशीर्वाद प्रदान करें।