HTML tutorial

राजपुर पुलिस ने पकड़ी पांच लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार । द

Pahado Ki Goonj

राजपुर पुलिस ने पकड़ी पांच लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार ।

देहरादून। पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ।

राजपुर थाना पुलिस ने पांच लाख रुपए की 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की गिरफ्तारी एक खाली प्लॉट के पास से की गई है। इस मामले में प्रयोग किए जा रहे दो वाहनों को भी सीज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को थाना राजपुर पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे संदिग्धों की धरपकड़ व अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक खाली प्लॉट के पास से दो आरोपी पवन राघव को 37 पेटी अंग्रेजी शराब और दयानंद शर्मा को 14 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से तस्करी में प्रयोग किए जा रहे दो वाहनों को सीज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि शराब उत्तराखंड की है और शराब का स्टॉक तस्करों ने काफी जमा किया हुआ था। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि शराब की पेटियां किसको सप्लाई की जानी थी। साथ ही यह शराब कहां से आई, पता किया जा रहा है।

हरिद्वार सीट पर बेटे के चुनाव प्रचार में उतरे हरदा

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में धीरे-धीरे चुनाव महोल बनने लगा है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत मैदान में उतरे हैं तो उनके प्रचार प्रसार में खुद हरीश रावत डटे हैं। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का कहना है कि जनता की सेवा के लिए दो बैलों की जोड़ी उतरी हुई है, जो हर वक्त उनकी सेवा में हाजिर होंगे। वहीं, बीजेपी की ओर से कई सेलिब्रिटीज को टिकट दिए जाने पर हरीश रावत ने निशाना साधा है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की सेवा के लिए कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है। अब जनता को तय करना होगा कि वो भ्रष्टाचार और महंगाई वाली सरकार चाहती है या फिर हरिद्वार में सेवा करने के लिए एक के साथ एक फ्री दो बैलों की जोड़ी को मौका देती है। वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता को कांग्रेस की ओर से काफी अच्छा पैकेज दिया गया है। भाजपा ने ग्लैमर के लिए सेलिब्रिटीज को चुनाव में उतारकर संसदीय लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है।

मंगलवार को पीएम मोदी रुद्रपुर से करेंगे उत्तराखण्ड में चुनावी शंखनाद
रैली में एक लाख लोग जुटाने का लक्ष्य
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल रुद्रपुर में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज रैली स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने वाली है। जिसके लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
रुद्रपुर के जिस सरकारी मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है उसे लोग अब मोदी मैदान के नाम से जानने लगे हैं। क्योंकि वह अब तक यहां चार बड़ी रैली कर चुके है। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत भी उन्होंने इसी मैदान से की थी। जिसमे उनरके द्वारा उत्तराखंड में पांचवें धाम सैन्य धाम की घोषणा की गई थी।
रुद्रपुर में मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली की तैयारियों की जानकारी देते हुए भाजपा नेताओं ने बताया कि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग रैली में आएंगे। पार्टी ने हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए 50-50 बसों का इंतजाम किया गया है। रैली में एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली की सभी तैयारी आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल की रैली में क्या बोलते हैं उन्हें सुनने के लिए लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा यातायात व्यवस्था में भी कई बदलाव किए गए हैं। रुद्रपुर की इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उम्मीद है कि वह 10 सालों में किये अपने कामों को जनता के सामने रखकर उत्तराखंड के विकास के लिए एक बार फिर सभी पांचो सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे। नैनीताल की इस सीट से 2019 के चुनाव में अजय भटृ भारी मतों से चुनाव जीते थे। मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि इस सीट पर रिकार्ड मतों वाली जीत बीजेपी को मिले कल सीएम धामी खुद मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे।

केदारनाथ धाम में तीन दिन से जारी है बर्फबारी का सिलसिला

रुद्रप्रयाग। अप्रैल का महीना शुरू होने के बाद भी उत्तराखंड से ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। बीते तीन दिनों से केदारनाथ धाम बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जिसके चलते बर्फ साफ करने में जुटे मजदूरों के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।
हिमालयी क्षेत्रों में ग्लोवल वार्मिंग के बाद आए परिवर्तन के कारण केदारनाथ धाम में समय से बर्फबारी नहीं हो रही है, जहां जनवरी और फरवरी माह में बर्फबारी होनी चाहिए थी, वहीं मार्च माह शुरुआत और अब अप्रैल शुरुआत में बर्फबारी होने से जिला प्रशासन के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
मार्च माह के शुरुआती सप्ताह में केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर तेज बर्फबारी के कारण बड़े-बड़े ग्लेशियर बन गए थे। करीब 18 किमी पैदलमार्ग के 12 किमी तक बर्फ जमी हुई थी, जिसे साफ करते हुए 95 मजदूर अब केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। दो दिन पहले मजदूर हेलीपैड तक बर्फ साफ कर चुके थे, मगर अब मजदूरों ने मंदिर मार्ग से भी बर्फ सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन केदारनाथ धाम में लगातार तीन दिनों हो रही बर्फबारी मजदूरों की सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है।
तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में ताजा बर्फ जम गई है, जिसे साफ करने में मजदूरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों को बर्फबारी के बीच ही काम करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम में तीन दिनों से बर्फबारी जारी है। हालांकि बर्फबारी हल्की हो रही है, जिस कारण ज्यादा दिक्कतें नहीं हो रही हैं। यदि मौसम इसी तरह आगे भी रहा तो दिक्कतें हो सकती हैं।

महिला पर फेंका खौलता तेल, हालत गंभीर

उधमसिंहनगर। खेड़ा बस्ती में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो दुकानदारों के बीच मामूली विवाद के चलते पहले कहासुनी शुरू हुई और उसके बाद लाठी डंडे चलने लगे। जब एक दुकानदार की पत्नी बीच बचाव को आई तो आवेश में आकर दूसरे पक्ष के दुकानदार ने खौलता हुआ तेल महिला के ऊपर फेंक दिया और लोहे का बट सिर पर मार दिया। जिससे महिला लहुलूहान होकर नीचे गिर गई। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती स्थित ईदगाह के समीप रफीक और सद्दाम की आमने सामने दुकान है। देर शाम किसी बात को लेकर दोनों दुकानदार में विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जब रफीक की पत्नी फिरोजा बीच बचाव को आई तो दूसरे पक्ष के दुकानदार ने तराजू का लोहे का बाट सिर पर मार दिया और उसके बाद कढ़ाई में खौलता हुआ तेल महिला के ऊपर फेंक दिया। इससे महिला घायल होने के साथ ही झुलस गई और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई, जबकि नजदीक खड़ी एक युवती भी उसकी चपेट में आ गई। आननकृफानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर और वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।

यूडीआरएफएफ पर हुई उच्च स्तरीय बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने यूडीआरएफएफ की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली।
सोमवार यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट अतिरिक्त वित्तपोषण (यूडीआरएफ एफ) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक सम्पन्न हुई। विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट अतिरिक्त वित्तपोषण (यूडीआरएफ एफ) का उद्देश्य उत्तराखण्ड में आवास, ग्रामीण सम्पर्क बहाल करना तथा सामुदायिक क्षमता निर्माण करने के साथ किसी भी आपदा या आपातकाल की स्थिति में राज्य की संस्थाओं की त्वरित प्रतिक्रिया हेतु तकनीकी क्षमता बढ़ाना है। बैठक में उत्तफ प्रोजेक्ट के तहत किये गये सभी कार्यों, ऋण अदायगी तथा प्रगति रिर्पोट आदि सभी एजेन्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर, डा. रंजीत कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पूजा अर्चना के लिए हरिद्वार पहंुचे तेजस्वी यादव ।

हरिद्वार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने यहां श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा-अर्चना की।तेज प्रताप यादव ने श्री दक्षिण काली मंदिर में मां के दर्शन किया। साथ ही भोलेनाथ का पूजन किया। उनका यह कार्यक्रम गोपनीय था। यहां पूजा-अर्चना के बाद वह बिहार के लिए निकल गए।

प्रधानमंत्री की रैली से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं मोदी मैदान में चलाया स्वच्छता अभियान ।

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से पूर्व सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी मैदान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। पीएम मोदी 2 अप्रैल से उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मैदान के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की।
दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल में भूमि पूजन किया था। सोमवार को रैली स्थल के आस पास स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चला कर कूड़ा एकत्र किया। इसके साथ साथ कार्यक्रताओं ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचने की अपील भी की गई। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आये हैं। लोग स्वच्छता के लिए जागरूक हो रहे हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन से पूर्व यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि रुद्रपुर में आयोजित होने जा रही प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। साथ ही क्षेत्र के लोग भी प्रधानमंत्री के ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए बेताब हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इस रैली के बाद भाजपा के पक्ष में चल रही लहर आंधी में तब्दील हो जायेगी और प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

बंपर वोटों से जीत दर्ज कर प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार अमित शर्मा
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के देर रात सम्पन्न हुए चुनाव में एनयूजे आई व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गठबंधन ने जीत दर्ज की। महागठबंधन ने अध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सभी 20 पदों पर भी कब्जा कर लिया। एनयूजे के अमित शर्मा अध्यक्ष व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अति वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रदीप जोशी महामंत्री निर्वाचित हुए।
युवा सदस्य अमित शर्मा ने जहां 80 वोट लेकर 40 के अंतर से ललितेंद्र नाथ जोशी को पराजित किया, वहीं डा प्रदीप जोशी ने 71 वोट लेकर युवा नेता मेहताब आलम को पराजित किया।
कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए हुए चुनाव में महागठबंधन के राहुल वर्मा 86, सुनील पाल 85, बालकृष्ण शास्त्री 76, संजय रावल 77, तनवीर अली 75, जोगेन्द्र मावी 73, प्रदीप गर्ग 76, कुमार दुष्यंत 76, रोहित सिखोला 64, केपीएस सिंह 67, आशीष मिश्रा 63, गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, महेश पारीख 67, हिमांशु द्विवेदी 64, अमित कुमार गुप्ता 64, प्रतिभा वर्मा 58, अहसान अंसारी 60, विवेक शर्मा 59, सुरेद्र बोकाड़िया 58 वोटों के साथ विजयी हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक लव शर्मा व मनोज खन्ना ने देर-रात मतगणना सम्पन्न होने पर चुनाव परिणामों की विधिवत घोषणा की। सभी सदस्यों को मौके पर ही पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

पर्यटकों के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट
उत्तरकाशी। सोमवार को वन विभाग की ओर से गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए विधिवत खोल दिए गए हैं। पार्क प्रशासन की और से गौमुख-तपोवन ट्रैक के कनखू बैरियर पर गेट का ताला विधिवत पूजा पाठ के साथ खोला गया। गंगोत्री नेशनल पार्क करीब 2,390 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह नेशनल पार्क दुर्लभ वन्य जीवों स्नो लेपर्ड सहित भरल, भूरा भालू आदि का घर माना जाता है। यहां गौमुख से गंगा का उद्धगम स्थल होने के साथ ही गंगोत्री ग्लेशियर में समुद्रतल से 4,000 मीटर से लेकर 7 हजार मीटर ऊंची-ऊंची चोटियां हैं। इसके साथ ही इसके तहत गंगोत्री धाम और नेलांग घाटी भी शामिल हैं। नेलांग घाटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा (चीन के कब्जे वाले तिब्बत) को जोड़ती है। नेलांग तक वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने पर्यटकों के जाने की अनुमति दी थी। वहीं इस पार्क के अंतर्गत गड़तांग गली भी शामिल है। गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध ट्रेक गोमुख तपोवन ट्रेक है। गोमुख तक जाने वाले इस ट्रेक की दूरी गंगोत्री से करीब 18 से 22 किमी है। गंगोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले कई तीर्थयात्री व कांवड़ यात्री भी यहां पहुंते हैं। प्रतिदिन केवल 150 तीर्थयात्रियों को ही इस ट्रेक पर जाने की अनुमति दी जाती है। पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क के चारों गेट 6 माह के लिए पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट, वन दरोगा राजवीर रावत, देवराज राणा आदि मौजूद रहे ।

Next Post

उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में विकसित बनाना भाजपा सरकार का लक्ष्यःपीएम मोदी

उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में विकसित बनाना भाजपा सरकार का लक्ष्यःपीएम मोदी रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को हर क्षेत्र में विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है […]

You May Like