HTML tutorial

CM Dhami took charge of preparations for the Global Investors Conference

Pahado Ki Goonj
सीएम धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों संभाला मोर्चा
लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। कनाडा में रह रहे बेटे का मित्र बताकर साढे नौ लाख रूपये की ठगी करने वाले को एसटीएफ टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता पटेलनगर देहरादून निवासी को फोन कॉल द्वारा धोखा धड़ी करके 9,40,000 रूपये ठगे गये हैं। शिकायतकर्ता की पत्नी को 09.जून 2023 को एक नंबर से फोन कॉल आया कि वह उसके बेटे हरप्रीत का दोस्त सरब बोल रहा है जो कि कनाडा रहता है। जिससे कि परिवार के लोग परिचित हैं उससे बात की तो सरब के द्वारा कहा गया कि वह एक जमीन लेना चाहता है ओर उसका बजट 80 लाख रूपये तक हैं और उसने 15 लाख रूपये की ट्रांसफर रसीद भेजी परंतु खाते में रकम नहीं आयी। फिर कुछ समय बाद आरोपी का फोन आता है कि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, में 2,50,000 रूपये ट्रैवल एजेन्ट गुरू चरण सिंह निवासी कीर्तीनगर, दिल्ली को दे दो उसकी मां बहुत बीमार है। पीडित विश्वास करते हुये 09 जून 2023 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटेलनगर देहरादून की एटीएम मशीन में ट्रैवल एजेन्ट द्वारा दिये गये खाते मे नगद जमा करा दिये। इसी प्रकार से भिन्नकृभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 9 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधडी कर लेने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर पटेल नगर पुलिस स्टेशन, मुकदमा दर्ज कर तथा जांच साइबर क्राईम थाने के दरोगा के सुपुर्द की गयी। मुकदमें में ठग के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा आरोेपी द्वारा पीडित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि आरोपी द्वारा पीडित से कनाडा में रह रहे बेटे का दोस्त बताकर भारत में जमीन खरीदने का झांसा देकर लाखो रूपये ट्रांसफर के फर्जी मैसेज भेजकर व यकीन दिलाकर विभिन्न खातो में रूपये मंगाकर लाखो की धोखाधडी की गयी। तकनीकी विश्लेषण के बाद प्रकाश में आया कि संदिग्ध ठग का राजस्थान से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को सम्बन्धित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये पूर्व में मुकदमें में एक आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सियोजीराम निवासी लोसेल, तहसील दतारामगढ़, जिला सीकर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था। तत्पश्चात मुकदमें में सह आरोपी किशोर कुमार पुत्र साबरमल निवासी असुला मोहल्ला, लोस थाना लोसल जिला सीकर राजस्थान को कैथल राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुत्तफ के पास से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये। किशोर कुमार उपरोत्तफ के विरुद्ध थाना साईबर क्राईम कैथल में 27 लाख की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज है।
आगे पढ़ें 
सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत


नैनीताल। नैनीताल जिले के भाजपा नेता सचिन जोशी की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है और उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सचिन जोशी देर रात नैनीताल से अपने घर को आ रहे थे। रास्ते में, उनकी कार नैनीताल-हल्द्वानी रोड के आमपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में सचिन जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने कार खाई में गिरे होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भाजपा के महामंत्री पदमपुर देवलिया, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

आगे पढ़ें 

होटल के कमरे में शव मिलने से सनसनी
नैनीताल। हल्द्वानी क्षेत्रांर्तगत एक होटल के कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।   मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास एक होटल में गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान विकास मिश्रा (47) पुत्र हरीश शरण मिश्रा निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। जो चार दिसंबर को घर से किसी काम के लिए हल्द्वानी आया था।
मृतक ने रोडवेज के पास एक होटल में कमरा लिया था। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन द्वारा लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन उसने फोन नही उठाया ,इसके बाद उसने होटल मालिक को फोन किया। होटल का कमरा अंदर से बंद था। जिस पर कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो विकास बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी, पुलिस विकास को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक विकास के परिजनों को इसकी सूचना दी है फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बहरहाल पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है।आगे पढ़ें 

8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित
देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत शासन ने 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि 16 दिसम्बर को सचिवायल खुला रहेगा।
गुरूवार को यहां सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8-9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश रहेगा। इस अवकाश के स्थान पर 16 दिसम्बर दिन शनिवार को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेंगे।

 आगे पढ़ें 
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री को लगाया फ्लैग
देहरादून। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक बिग्रेडियर अमृतलाल (सेवानिवृत्त) व उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा ने फ्लैग लगाया।
आज यहां सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने वाले अपने वीर सैनिकों पर हमें गर्व है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ का यह अवसर राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी दिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपना योगदान देने की भी अपील की है।

 आगे पढ़ें 
सीएम धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों संभाला मोर्चा


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का खुद मोर्चा संभाल रखा है। आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होना है। जिसमें देश दुनिया के निवेशक आएंगे। साथ ही उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री व समापन पर गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके चलते सीएम धामी ने गुरुवार सुबह तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भवरू की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी बैठक  के बाद कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य हॉल में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम में दिखाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री भी देखी।

आगे पढ़ें 
सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर परिवारों को उपलब्ध कराएं
ंनैनीताल। भीमताल में जलजीवन मिशन की सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर 26 जनवरी 2024 तक सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल मानकों के अनुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने जलजीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जनपद में 520 पेयजल योजनाओ में से 119 पेयजल योजनायें पूर्ण हो चुकी है तथा 401 योजनाओं पर कार्य गतिमान है।
उन्होंने बैठक में जलजीवन मिशन के अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि जनपद में जलजीवन मिशन के जो कार्य गतिमान है उन कार्यों को 26 जनवरी 2024 तक हरहाल में पूर्ण कर लिया जाए। जनपद में 1,14463 परिवारों को जल जीवन मिशन से लाभाविन्त करने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 87,296 परिवारों को जल संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद में वर्तमान तक 76.27 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तथा जनपद के 29 राजस्व गांवो को हर घर जल प्रमाणीकरण करवा दिया गया है। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य, परियोजना प्रबन्धक, सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन,अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान के साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।

आगे पढ़ें 

स्कूटी बाइक भिड़ंत में युवक की मौत
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्कूटी बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गुरूवार की सुबह अमरदीप होटल के पास रामपुर की ओर से आ रही बाइक की स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कैलाश नगरकोटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि स्कूटी और बाइक सवार काफी तेज गति से आ रहे थे। जिस कारण से यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार बताई जा रही है कि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

आगे पढ़ें 

जाम से निपटने को पुलिस ने कसी कमर


रूद्रपुर। शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था और जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर बाजार पुलिस ने गुरूवार को बाईपास मार्ग पर अभियान चलाकर सडक में अतिक्रमण कारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गयी। बता दें कि काशीपुर बाईपास मार्ग पर लम्बे समय से जाम की स्थिति बनी हुयी है। शाम के समय जाम के चलते सडक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
जाम की समस्या से निपटने के लिए एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण करके व्यवसाय कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। चैकी प्रभारी ने पुलिस चैकी क्षेत्र में अभियान चलाया। पुलिस की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडकम्प मच गया। इस दौरान चैकी प्रभारी ने व्यापारियों को भी हिदायत दी कि वह सडक किनारे अतिक्रमण न करें। किसी भी दुकानदार का सामान सडक पर मिला तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।  इस दौरान पुलिस ने काशीपुर बाई पास रोड पर सडक के बीच जगह जगह खुले कटों को भी बैरिकेटिंग लगा कर बंद करा दिया।

आगे पढ़ें 

ट्यूबवेल की मोटर फुंकी, 500 से अधिक परिवार प्रभावित
हल्द्वानी। शहर में ट्यूबवेलों के खराब होने का सिलसिला जारी है। पहले आदर्शनगर पीलीकोठी और महिला डिग्री कालेज परिसर नवाबी रोड वाले ट्यूबवेल खराब हुए और अब आस्था विहार पनचक्की वाले ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई है। इससे करीब 500 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि करीब डेढ़ साल बाद आस्था बिहार का ट्यूबवेल खराब हुआ है। तीन दिन में मोटर दुरुस्त करने के बाद पेयजलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। इस बीच पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि वार्ड पांच पालीशीट के तुलसीनगर में पानी का संकट बना हुआ है। करीब ढाई हजार परिवार प्रभावित हैं। पोखरिया ने जल्द पेयजलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है। इधर नैनीताल रोड में 10 इंच व्यास वाली पेयजल लाइन टूटने से आवास विकास समेत तमाम क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित हुई है। सहायक अभियंता तिवारी ने बताया कि सडक निर्माण के दौरान लाइन टूटी है। गुरुवार की दोपहर तक लाइन दुरुस्त करने का काम चलता रहा।

आगे पढ़ें 

ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला से होगा मेहमानों का स्वागत
देहरादून। प्रदेश की राजधानी में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए गुरूवार से ही मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल-दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर होगा।
इसके लिए सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, दिनेश उप्रेती ने बताया कि संस्कृति विभाग के लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

सामने से निकला बाघ, युवक के रोंगटे खड़े
नैनीताल।  रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास हाईवे पर एक युवक के सामने से बाघ निकला और सड़क पार करके जंगल की ओर निकल गया। युवक के लिए यह हादसा रौंगटे खड़े करने वाला था। इसका वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
आप सड़क पर बेफिक्र होकर जा रहे हों और आपके सामने विशालकाय बाघ आ जाए तो आप क्या करेंगे। आप जान बचाने के लिए उल्टे पांव भाग खड़े होंगे। ऐसा ही एक मामला रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास गुरूवार को देखने को मिला। एक युवक मस्ती में सड़क पर चला जा रहा था। अचानक उसके सामने से एक बड़ा सा बाघ आकर जंगल की तरफ निकल गया। बाघ को देखते ही युवक ने अपने कदम पीछे की ओर खींच लिए। शुक्र है कि यह युवक बाघ के हमले से बाल-बाल बच गया।आगे पढ़ें 

किसानों की समस्याओं को लेकर उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत


देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखण्ड कांग्रेस के शीर्ष नेता हरीश रावत किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन उपवास पर बैठे। उनके उपवास कार्यक्रम कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ किसान भी मौजूद रहे।
धरने में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब इंवेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, जैसे बड़े-बड़े अरबपति प्रदेश की राजधानी देहरादून आ रहे हैं तो ऐसे अवसर पर कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना चाहेगी। उत्तराखंड का किसान पस्त हाल है।
गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ, जो मुआवजा मिला वह बहुत कम था। उन्होंने कहा कि  इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में किसानों में सरकार के बर्ताव को लेकर निराशा का माहोल है। प्रदेश सरकार किसानों के हितों से संबधित निर्णय लेने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। हरीश ने कहा कि  एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी, तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी।आगे पढ़ें 

दो ढाबों में लगी भीषण आग,शराब का ठेका भी जलकर राख
लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान
देहरादून। देर रात डोईवाला क्षेत्र स्थित भानियावाला तिराहे के पास स्थित दो ढाबों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने समीप के एक शराब के ठेके को भी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब साढ़े 11 बजे भानियावाला फ्लाइओवर के पास टीन शेड में बने विजय नेगी निवासी भानियावाला व अनिल जयसवाल निवासी डोईवाला के ढाबों में अचानक आग लग गई। विजय नेगी की दुकान के अंदर सो रहे नौकर उत्तम सिंह ने आग लगने की सूचना मालिक को दी। जिसके बाद विजय नेगी ने पुलिस को सूयना दी। आग इतनी भीषण थी कि पास में बना शराब का ठेका भी उसकी चपेट में आ गया।
देर रात करीब एक बजे  आग पर काबू किया गया। लेकिन ठेके पर शराब की बोतलों में रुक-रुक कर ब्लास्टिंग होती रही। अनिल जयसवाल व विजय नेगी की दुकान पर रखा फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया। ठेका संचालक विनय रावत ने कहा कि दुकान में आग लगने से लाखों का माल नष्ट हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाएं जताई गई हैं।

 आगे पढ़ें 
चाय बनाते हुए महिला की साड़ी में लगी आग से महिला झुलसी
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में  गुरुवार तड़के चाय बनाते समय एक महिला की साड़ी में आग लग गई। इस हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई है। महिला को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा नगर गणेश विहार गली नंबर चार में महिला यसोदा चमोली पत्नी मुरलीधर चमोली के घर पुताई का काम चल रहा है। जिस कारण उन्होंने एक ही कमरे में रसोई व अन्य कमरों का सामान रखा हुआ है।
गुरूवार तड़के महिला कमरे में गई और चाय बनाते समय उसकी सिल्क की साड़ी ने आग पकड़ ली। इससे पहले कि महिला कुछ कर पाती आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। महिला की चीखपुकार सुनकर परिवार वालों सहित पड़ोसी कमरे में पहंुचे। आग की चपेट में महिला की कमर और पैर का पूरा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। आग लगने की सूचना पार्षद ब्रिजपाल राणा ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। महिला को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

यमुनोत्री हाईव पर कार खाई में गिरी,एक की मौत,एक गंभीर
उत्तरकाशी।देर रात यमुनोत्री हाईवे पर  चामी गांव के समीप एक कार खाई में गिर गई। इस दर्दनाक  हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक अल्टो कार देर रात विकासनगर से बड़कोट जा रही थी। इस दौरान अंधेरा अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में मनीष पुत्र मदनपाल, निवासी बरोटीवाला विकासनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, रवि कुमार पुत्र संतराम बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि घटना देर रात की है। 108 को हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल हो निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।

Next Post

PM Narendra Modi launches House of Himalayas All products of Uttarakhand got an identity

पीएम नरेन्द्र मोदी की हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग उत्तराखण्ड के सभी उत्पादांे को मिली एक पहचान देहरादून। उत्तराखण्ड के सभी उत्पादों को अब एक पहचान मिल गयी है।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। अभी तक हिमाद्री, हिलांस, ग्राम्यश्री […]

You May Like