HTML tutorial

ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना

Pahado Ki Goonj

 

वाराणसी,18.8.23
ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना

वाराणसी,परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद श्रावण शुक्ल द्वितीया तदअनुसार 18 अगस्त को आज पहली बार पड़ने वाले 54वें पावन अवतरण दिवस को कई देशों में उत्सव के रूप में मनाया गया।राष्ट्र के हर प्रदेश के हर जिले में भक्तों ने धूमधाम से मनाया शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस।

*काशी में सम्पन्न हुआ रुद्राभिषेक,वेद परायण,चरण पादुका पूजन,तुलादान इत्यादि कार्यक्रम*

काशी में शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्या मठ सहित पूरे नगर के 100 वार्डों में 151 से अधिक स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस।काशी के श्रीविद्यामठ में सुबह 9 बजे से आचार्य अभिषेक दुबे,भूपेंद्र मिश्रा ओम प्रकाश पाण्डेय जी के सानिध्य में 51 वेदपाठी ब्राम्हणों ने किया चारो वेदों के विभिन्न शाखाओं का 
पारायण।जिसके अनन्तर शंकराचार्य जी महाराज के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर वैदिक विद्वानो के द्वारा रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया।उसके बाद वैदिक विद्वानों के सानिध्य में उपस्थित भक्तों ने पूज्य महाराजश्री के चरण पादुका का पूजन किया।चरण पादुका पूजन बाद वैदिक आचार्यों ने तुला पूजन कराया।जिसके उपरांत फल से शंकराचार्य जी महाराज के छायाचित्र का तुलादान हुआ।जिसके अन्तर्गत तराजू के एक पलड़े पर शंकराचार्य जी महाराज का बड़ा सा छायाचित्र व उनके वजन के बराबर करीब 80 किलो का वजन रखकर व तराजू के दूसरे पलड़े पर फल रखकर तुलादान किया गया।तुलादान के पश्चात फल व मिष्ठान वितरित कर दिया गया।2

*शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी ने बनाया अद्भुत कीर्तिमान*
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने शंकराचार्य जी महाराज के अवतरण दिवस पर अद्भुत किर्तिमान स्थापित किया।जिसके अंतर्गत वो संकल्प लेकर अकेले ही काशी में 151 से अधिक स्थानों पर और पूरे देश व विदेश मे कुल मिलाकर 1008 स्थानों पर शंकराचार्य जी महाराज का भव्य अवतरण दिवस समारोह आयोजित करवाया।काफी अल्प समय मे भारत सहित कई देशों में शंकराचार्य जी महाराज का 1008 स्थानों पर अवतरण दिवस समारोह आयोजित करवाने में संजय पाण्डेय काफी परिश्रम करना पड़ा।लेकिन अंत मे अपने गुरु पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के चरण कमलों को ध्यान में रखकर कर लिया गया संजय पाण्डेय का संकल्प पूर्ण हुआ।इसके अतिरिक्त भक्तों ने स्वतः प्रेरणा से पूरे राष्ट्र मे हजारों स्थानों पर शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस समारोह आयोजित कर उनके श्रीचरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित की।

*मातृशक्ति ने अवतरण दिवस पर गया शोहर*
शंकराचार्य जी महाराज के प्राकट्य दिवस को आध्यात्मिक उत्थान मंडल ( काशी) की महिलाओं ने उत्सव के रूप में मनाया ।
श्री विद्या मठ के सभागार में आयोजित प्राकट्य उत्सव में सोहर और भजन कीर्तन का गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया ।।
जिसमें सावित्री पांडेय ,नीतू सेठ,प्रेमा तिवारी, ममता मिश्रा, इंद्रा वती पांडेय, अनिता दूबे, रिंकी सिंह, शोभा पांडेय,मीरा पांडेय ,रूबी दूबे, सुनीता श्रीवास्तव , चांदनी चौबे , लता पांडेय , माधुरी पांडेय, सुधा पाठक, मंजरी पांडेय, नीला तिवारी, सीमा सान्याल आदि महिलाओं ने सहभागिता की ।

*परमहंसी गंगा आश्रम में भक्तों द्वारा बड़े उत्सव का आयोजन*
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित परमहंसी गंगा आश्रम जहां पर वर्तमान समय में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का चातुर्मास व्रत अनुष्ठान चल रहा है।वहां पर शंकराचार्य जी महाराज के उपस्थिति में लाखों भक्तों ने बड़े उत्सव का आयोजन कर मनाया शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस,इसके अतिरिक्त ज्योतिर्मठ सहित शंकराचार्य जी महाराज के देश में स्थित सैकड़ों मठ,मन्दिर व आश्रमों में धूमधाम से अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि पूरे राष्ट्र में भक्तों विभिन्न तरीके से आयोजित अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक,तुलादान,
सुंदरकांड का पाठ,वृक्षारोपण,
हनुमान चालीसा पाठ,दीपदान,भंडारा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुए।

*विदेश में भी धूमधाम से मना अवतरण दिवस समारोह*

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का भारत सहित कई देशों में रहने वाले भक्तों ने भी मनाया शंकराचार्य जी का अवतरण दिवस समारोह।नेपाल में श्री प्रमोद राम मिश्र,यज्ञमान महर्जन व देवी प्रसाद जी आदि के नेतृत्व में पशुपतिनाथ मंदिर में शंकराचार्य जी के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर रुद्राभिषेक किया गया।साथ ही कई स्थानों पर नेपाल में मनाया गया अवतरण दिवस समारोह,आयरलैंड में भारत के राजदूत श्री अखिलेश मिश्रा ने मनाया अवतरण दिवस समारोह,अमरीका में मितेश भाई पटेल,नीतू कुमारी,मनदीप कौर,प्रदीप सिंह,न्यू जर्सी में श्री धिमन्त दवे,स्वीडेन में सुंदरम व शिवांगी तिवारी,कनाडा में अनिल कुमार,देवेंद्र सिंह,यूके में जसविंदर, सुरजीत,रानी,ऑस्ट्रेलिया,में अमरदीप सिंह,रमन मिश्रा,शुभम मल्होत्रा आदि भक्तों ने मनाया भव्य अवतरण दिवस समारोह।6 

 देहरादून  उत्तराखंड में शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यालय में  महराज श्री के उतम स्वास्थ्य के लिए श्री  गणेश  पूजा, महामृत्युंजय का पाठ किया गया।

श्रीविद्यामठ में आयोजित उत्सव में सर्वश्री-डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,बसन्त राय भट्ट,कीर्ति हजारी शुक्ला,पं सदानंद तिवारी”विनीत”,रमेश पाण्डेय,पंडित किरण कुमार,राकेश पाण्डेय,अजित मिश्रा,रविन्द्र मिश्रा,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, शिवकांत मिश्रा,रामचन्द्र सिंह,मिर्ची दुबे आदि लोग सम्मलित थे। यह जानकारी संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज द्वारा दी गई है।

 

Next Post

यमुना जी में स्नान करने से कृष्ण भक्ति प्राप्त होती है :- आयुष नयन महाराज ।

यमुना जी में स्नान करने से कृष्ण भक्ति प्राप्त होती है :- आयुष नयन महाराज । उत्तरकाशी/ बडकोट । (मदन पैन्यूली) व्यापार मंडल बड़कोट द्वारा आयोजित पद्मपुराण के चतुर्थ दिवस पर पूज्य ब्यास आयुष नयन महाराज ने कहा है कि यमुना जी में स्नान करने कृष्ण भक्ति प्राप्त होती हैं […]

You May Like