उत्तरकाशी :- स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा*
उत्तरकाशी । ब्यूरो ।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपनाया हुआ है, *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हेतु उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/एसओजी/एनटीएफ को एक्टिव मोड पर रखा गया है, प्रत्येक थाने पर नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक स्पेशल टीम गठित की गई है। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक, दिनेश कुमार* की देखरेख में *कोतवाली व एसओजी की स्पेशल टीम द्वारा उ0नि0 प्रकाश राणा के नेतृत्व में गत रात्रि मे
मयंक नौटियाल पुत्र स्व0 विवेकानन्द नौटियाल निवासी धारकोट धनारी हाल तिलोथ पावर हाउस कॉलोनी उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष को तिलोथ जाने वाले मार्ग, पानी की टंकी के पास से 09.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।* उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में पुलिस को कई दिनों से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी, कल रात को पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त तस्कर के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *8/21 NDPS Act* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। *पूछताछ में मयंक द्वारा बताया गया कि वह देहरादून के एक मुख्य सप्लायर से स्मैक खरीदकर लाया था, जिसको वह छोटी-छोटी मात्रा में बेच रहा था। देहरादून के मुख्य सप्लायर की छानबीन की जा रही है, जल्द ही उक्त वांछित को भी गिरफ्तार किया जायेगा।* मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बरामद माल 09.50 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग करीब 1 लाख रुपये बतायी जा रही हैं । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 प्रकाश राणा चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
,कानि0 दीपक चौहान,कानि0 संजय आर्य,कानि0 काशीष भट्ट,कानि0 प्रशान्त राणा-एसओजी
कानि0 नीरज रावत-एसओजी आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।