LIVE: अल्मोड़ा में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग*
अल्मोड़ा, 05 मई,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डोल आश्रम पहुॅचकर श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन करने के साथ ही नर-नारायण मूर्तियों का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने श्रीयंत्र में पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश की सुख समृद्वि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य महाराज कल्याणदास जी ने एक साधक के रूप में पॉच दशकों तक लगातार साधना की और सम्पूर्ण भारत वर्ष के अन्दर अनेकों ऐसे प्रकंल्प खड़े किये जिनके माध्यम से सामान्य घर में पैदा होने वाले, गरीब घर में पैदा होने वाले लोगों के उत्थान का कार्य, शिक्षा देने का कार्य, स्वास्थ्य सुविधा देने का कार्य, एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने इस आश्रम में जिस प्रकार से श्रीयंत्र स्थापित किया है आने वाले समय में केवल भारतवर्ष ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लोग इस आश्रम में शान्ति, आध्यात्म और संस्कृति को जानने के लिए आयेंगे।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को बुद्व पूर्णिमा की बधाई दी और महात्मा बुद्व के धर्म, शान्ति एवं अंहिसा के मार्ग पर चलने को कहा। उन्होंने कहा कि बाबा जी की जो सोच है कि आने वाले समय पर यहॉ से पलायन पर रोक लगे और यहॉ के लोगों को यहीं पर कार्य करने का अवसर मिले, इस क्षेत्र में यह केन्द्र सभी के अन्दर कही न कही जागृति लाने और उस दिशा में प्रेरित करने का कार्य भी कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्रम जहॉ एक ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, वहीं युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में शिक्षित करने का महान कार्य भी इसके माध्यम से हो रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लेना अपने आप में बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह आश्रम हमारी जो पुरानी सभ्यता, संस्कृति है उसकी जीती-जागती मिशाल है। यह साधना और आध्यात्म का एक भव्य और दिव्य केन्द्र है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नये उत्तराखण्ड का संकल्प लेकर निरन्तरता से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम भी पॉचवें धाम के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की पताका सम्पूर्ण विश्व में लहरा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्कृति संरक्षण हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्व है, इसके लिए हमारी सरकार एक कठोर धमार्न्तरण का कानून लेकर आयी है। हमारी सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि भूमि अतिक्रमण को भी समाप्त किया जायेगा तथा समान नागरिक संहिता को लागू किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहॉ पर 03 नये पार्किग स्थल विकसित किये जायेंगे तथा आश्रम में जो संस्कृत विद्यालय संचालित किया जा रहा है उसका महाविद्यालय बनाने के लिए या विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि डोल आश्रम को पूज्य महाराज कल्याणदास जी ने स्थापित किया। उनकी सोच के अनुरूप धर्म, आध्यात्म, संस्कृति और शिक्षा के एक बड़े केन्द्र के रूप में यह आगे बढ़ रहा है एवं विकसित हो रहा है। उन्होंने महाराज जी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि उन्होंने सम्पूर्ण जीवन यहॉ के लोगों की सेवा एवं परमार्थ के कार्यों में लगाया। उन्होंने कहा कि जो हमारा मानसखण्ड मन्दिरमाला मिशन है उस मिशन के अन्तर्गत यह आश्रम भी एक अंग के रूप में विकसित होगा तथा आने वाले समय में जिस प्रकार चारधाम यात्रा चलती है उसी प्रकार मानसखण्ड यात्रा एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा भी चलेगी तथा उसका एक बहुत बड़ा पड़ाव डोल आश्रम तथा जागेश्वर धाम भी होगा। उन्होंने कहा कि शासन का जो मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन का मास्टर प्लान है वह पूर्णरूप से तैयार हो चुका है, उसकी शुरूआत जागेश्वर धाम से की जायेगी।
इस अवसर पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूज्य महाराज कल्याणदास जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, सुभाष पाण्डे, जिलाधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, सहित अनेक अखाड़ों के मंहत, अनेक जनप्रतिनिधि एवं श्रद्वालु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन स्वामी हरि चैतन्य ने किया।
आगे पढ़ें
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर परिवार सहित पहंुचे चकराता
विकासनगर। गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह उत्तराखंड के निजी दौरे पर चकराता के वैराट खाई पहुंचे। सियासी सरगर्मी से दूर परिवार के साथ निजी कार्यक्रम पर जौनसार की हसीन वादियों में घूमने आए दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की।
गुरुवार को दिग्विजय सिंह परिवार के साथ निजी कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर जौनसार-बावर के पर्यटन स्थल वैराट खाई पहुंचे। उनके साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता सीट से लगातार छह बार के कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के अलावा प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक राजकुमार समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल रहे।
वह सड़क मार्ग से गुरुवार शाम करीब सात बजे विकासनगर से कालसी होकर चकराता के पास वैराट खाई पहुंचे। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात कर राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की। उनके अचानक निजी दौरे को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
हालांकि, इस बारे में कोई भी स्थानीय कांग्रेस नेता बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है वह कुछ समय परिवार के साथ सुकून की तलाश में पहाड़ की सैर पर चकराता आए हैं। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह, गौरव चैधरी आदि मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
फोटो डी 2
बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान कर सुख शांति की कामना की
हरिद्वार। हिंदू व बौद्ध मतावलंबी का वैसाख शुक्ल पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार और ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के सभी गंगा घाटों पर तड़के चार बजे से ही स्नान का दौर जारी रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ कर शांति की कामना की। स्नान का शुभ मूहुर्त सुबह चार बजकर 12 मिनट से शुरू हो गया था।
किशन नगर चैक स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पंडित प्रमोद चमोली के अनुसार, इस दिन गंगा घाटों में स्नान का विशेष महत्व है। लोग भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं। कई लोग घरों में भगवान सत्यनारायण की भी पूजा करवाते हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग फोन कर इस दिन चंद्र ग्रहण लगने की बात कह रहे हैं लेकिन भारत में ग्रहण नहीं है।
मान्यता है कि इसी दिन बुद्ध भगवान का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हें ज्ञान की भी प्राप्ति हुई थी। इसलिए हिंदू व बौद्ध मतावलंबी इस दिन को मनाते हैं। पूर्णिमा की रात चंद्रमा की छाया में रहने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। बुद्ध पूर्णिमा पर इस बार सिद्धि योग भी बन रहा है। जिसमें किए पुण्य कार्यो का कई गुना फल मिलता है।
आगे पढ़ें
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को मानवता, अहिंसा, शांति व सेवा का संदेश दिया। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव जीवन को कल्याणकारी बनाया जा सकता है।
भगवान बुद्ध के विचार संपूर्ण मानव जाति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा विश्व को दिखाए गये प्रेम, अहिंसा एवं करुणा के मार्ग का अनुसरण करने पर ही मानवता का कल्याण संभव है। उनके संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि भी हैं।
आगे पढ़ें
पुलिस कप्तान ने दो दर्जन से अधिक दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ- मंजूनाथ टीसी ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जनपद के 26 दरोगाओं का ट्रांसफर किये हैं। इसमें रम्पुरा पुलिस चैकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी को कोतवाली रुद्रपुर में एसएसआइ की जिम्मेदारी मिली। इसके अलावा एसआई केसी आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर,एसआई कमाल हसन एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर, एसआई कविंद्र शर्मा प्रभारी चैकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, एसआई महेश कांडपाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चैकी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर,एसआई विक्रम सिंह धामी एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चैकी सरकंडा कोतवाली सितारगंज,एसआई गोविंद सिंह मेहता एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर, एसआई संदीप सिंह पिलखवाल चैकी मंजुला कोतवाली खटीमा से प्रभारी चैकी बाजार कोतवाली खटीमा, एसआई होशियार सिंह प्रभारी चैकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चैकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा, एस शआई ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चैकी मझोला कोतवाली खटीमा, एसआई भुवन जोशी एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर,एसआई कीर्ति बल्लभ भट्ट थाना पुलभट्टा से प्रभारी चैकी थाना झनकईया, एसआई मनोज सिंह धोनी प्रभारी चैकी चूका थाना झनकईया, एस आई पंकज महर कोतवाली खटीमा से प्रभारी चैकी झनकट कोतवाली खटीमा,एसआई प्रदीप कुमार भट्ट पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, एसआई दीवान सिंह बिष्ट थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई, एसआई अनुराग सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा, एसआई धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता,एसआई दरवान सिंह थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा, एसआई नवीन चन्द्र सुयाल पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, एसआई पूरण सिंह थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना गदरपुर,एसआई सुनील सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, एसआई मनोज सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा, एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, एसआई बबीता गोस्वामी पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर, महिला एसआई प्रियंका टम्टा पुलिस लाइन से सिडकुल चैकी पंतनगर स्थानांतरण किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को दरोगाओं के कार्य में बदलाव किया है।
आगे पढ़ें
विश्व शांति के लिए तिब्बती समुदाय ने की नगर परिक्रमा
नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में तिब्बती व भोटिया समुदाय की ओर से बुद्ध पूर्णिमा (आज) के पावन पर्व पर नैनीताल शहर की शांति, तरक्की व खुशहाली के साथ ही विश्व शांति के लिए नगर परिक्रमा का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। नगर परिक्रमा को आज सुबह ठीक 7 बजे तिब्बती समुदाय के पवित्र धार्मिक स्थल बौध मठ से मठ प्रभारी लोबसंग फ ग्याल रिनपोचो हरी झंडी दिखाकर रवाना हुए। नगर परिक्रमा मठ सुख निवास से तल्लीताल, डीएम आवास, सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज, सेंट जोसेफ , गर्वनर हाउस, ऑल सेंट्स, शेरवुड कालेज, टैंकी बैंड, भराफाटोर, स्नो व्यू और होते हुए सुख निवास स्थित बौध मठ में समाप्त होगी। इस दौरान बौध मठ के सभी पुजारियों की ओर से रास्ते भर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। नगर परिक्रमा के दौरान दोनों समुदायों के लोग अपने हाथ में भगवान बुद्ध की जीवनी पर लिखी पुस्तक को साथ लेकर चलेंगे। नगर परिक्रमा के चलते दिनभर तिब्बती व भोटिया माला बाजार दोनों ही पूरी तरह से बंद रहेंगे।
विश्व में सिद्ध शक्ति पीठ शनि धाम शिंगणापुर जहां दर्शनों से होता कल्याण: खत्म हो जाती शनि की महादशा भगवान शनि खुले आसमान के नीचे एक काली चट्टान के रूप में है विराजित पंकज पाराशर छतरपुर विश्व में शनि शिंगणापुर श्री शनि देव का सबसे प्रसिद्ध सिद्ध शक्ति पीठ है। […]