HTML tutorial

साइंटिफिक-एनालिसिस खबर:- महिला पहलवानों के जंतर-मंतर के धरने का पहला पडाव ,WFI चीफ पर दो FIR दर्ज

Pahado Ki Goonj

साइंटिफिक-एनालिसिस

दूसरे दौर का खेल शुरू ….

खबर:- महिला पहलवानों के जंतर-मंतर के धरने का पहला पडाव …. WFI चीफ पर दो FIR दर्ज

👉 दिल्ली पुलिस को बताना होगा कि उसे FIR दर्ज करने से पहले प्राइमरी जांच में क्या मीला इसलिए POSCO एक्ट लगाना पडा

👉 सरकार की तरफ से जो जांच कमेटी बैठाई उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो क्योंकि 3 महिने तक पब्लिक का पैसा खर्च कर जो हासिल हुआ वो मामले में आगे शामिल होना चाहिए

👉 सोशियल मीडिया के माध्यम से गोदी मीडिया अटैक करेगी क्योंकि सीधे -सीधे प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को खिलाड़ीयों ने घसीट लिया हैं व सरकारी तंत्र को आईना दिखाया हैं |

👉 एक खिलाड़ी जिसने आम आदमी की तरह आगे बढकर अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीता व देश का गौरव बढाया व दूसरी तरफ इन खिलाडियों की कामयाबी पर साथ में फोटो खीचवा सत्ता की मलाई चाटने वालो में असली “देशभक्ति” किसकी है वो इस नये दौर के खेल का प्रमुख केन्द्र रहेगा

👉 सभी खेल से जुडें खिलाड़ीयों का चेहरा नौचा जायेगा यदि ईमानदार हैं तो बचेगा अन्यथा ….. सभ्य लोगों का खेल कहा जाने वाला क्रिकेट अपनी सभ्यता खोयेगा व विज्ञापनों के माध्यम से पब्लिक का पैसा लेकर चहरे चमकाने वाले. … चुप्पी के कारण मुख पर कालिख पुतने से छुपते नजर आयेंगे

👉 क्रिकेट के भगवान का “आई रे” होने वाला हैं जो बच्चों के हर बिस्किट के पैकिट से दो बिस्किट खाकर भगवान बना हैं व “भारत रत्न” बनने के बाद भी सरकारी सुविधाओं के खजाने पर बैठ पैसे की हवस मिटाने को अब भी निजी कम्पनीयों का विज्ञापन कर “भारत रत्न” को बाजार में माल बिकाऊ का साधन बना रखा हैं | सबसे बड़ी बात भारत रत्न क्रिकेट के लिए नहीं खेलों को बढावा देने के लिए अलग केटेगरी बनाकर दिया गया हैं | इसलिए अन्य खिलाडियों के न्याय के पक्ष में न बोलना व महिलाओं के यौन उत्पीडन मामले में “भारत रत्न” को ही सडकों पर संकट के दायरे में ला देगा |

👉 आम आदमी की देशभक्ति और आम आदमी के प्रतिनिधि या सेवक एक सांसद की शक्ति में जबरदस्त रस्साकसी देखने को मिलेगी कि इसमें बडा कौन हैं ?

Scientific-analysis on current news
http://www.facebook.com/shailendrakumarbirani

आगे पढ़ें

देहरादून, लहरागागा जिला संगरूर , आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक शिष्टमंडल ने आज उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रभारी  बरिंदर कुमार गोयल (विधायक लहरा पंजाब) से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट करते हुए पवित्र गंगाजल भेंट किया तथा शाल ओढ़ा कर प्रभारी जी का स्वागत किया।

शिष्टमंडल में उपस्थित प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्षगण डा आर पी रतूड़ी, नरेश शर्मा एवं आजाद अली ने उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी की संगठनत्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्रभारी जी ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद वह अति शीघ्र उत्तराखंड का दौरा करेंगे तथा संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
प्रभारी जी ने कहा पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। हम सब पार्टी के सेवक तथा हमारे नेता केजरीवाल जी के सैनिक हैं। हमको मिलजुलकर मजबूती से अपने नेता का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड में पार्टी को फिर से खड़ा करना है तथा देवभूमि में आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए निरंतर काम करना है।

आगे पढ़ें

दून संस्कृति ने आज 28 अप्रैल को होटल कमला पैलेस में अपने 10वे स्थापना दिवस एवम् बैसाखी का आयोजन किया। इस अवसर पर कुछ सामाजिक हित के कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा गीता खन्ना, अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवम विशिष्ट अतिथि नेहा शर्मा, पूर्व चेयरमैन फिक्सी फ्लो रही।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डा गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि नेहा शर्मा, डायरेक्टर डा रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल एवम एक्जीक्यूटिव सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर की।
अतिथि देवो भव की भावना से अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवम् पौधा देकर की गई।
डा रमा गोयल ने अतिथियों एवम् सभी सदस्यो का स्वागत किया।
मेघा मित्तल एवम् चारु गोयल ने आज कित्थे चली, अबीर ने भांगड़ा किया। पंजाब की प्रसिद्ध जागो रिम्मी, गुलशन सरीन, दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा, कल्पना अग्रवाल, सुमन जैन, मधु सिंघला, पिंकी, ध्रुविका, अमिता गोयल एवम् बलबीर कौर जी द्वारा निकाली गई।
इस अवसर पर नुपुर गुप्ता, प्रेम लता, निशा शर्मा, विनोद उनियाल, मंजू शर्मा, विमला गौड़ एवम् मंजू जैन को सामाजिक सरोकारों मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ गीता खन्ना जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। नेहा शर्मा जी ने भी संस्था का साथ देने की बात की।
काफी नए सदस्य भी आज संस्था से जुड़े। उन सबका स्वागत माला व पटका पहनाकर किया गया। सुंदर प्रस्तुतियों के लिए सभी को उपहार दिए गए।
पंजाबी जट्टी की प्रतियोगिता भी की गई। मेघा मित्तल प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय एवम् गुरप्रीत तृतीय को उपहार दिए । राष्ट्रगीत एवम् नाश्ते के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

जिज्ञासा रखने का प्रयास

https://youtu.be/IJ3qHXTG3Zs

Next Post

प्रभारी मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई

देहरादून दिनांक 29 अपै्रल 2023, प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून/ वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई।  मंत्री ने जिला योजना की वित्तीय वर्ष 2022-23 व्यय की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए शत् प्रतिशत् व्यय पर जिलाधिकारी […]

You May Like