HTML tutorial

राज्य स्तरीय खेल महा कुम्भ में अन्डर 14 कब्बडी प्रतियोगिता में हरिद्वार को हराकर उत्तराकाशी ने जीत हासिल की ।

Pahado Ki Goonj

 

 

राज्य स्तरीय खेल महा कुम्भ में अन्डर 14 कब्बडी प्रतियोगिता में हरिद्वार को हराकर उत्तराकाशी ने जीत हासिल की ।

उत्तरकाशी ।

राज्य स्तरीय खेल महा कुम्भ में आयोजित अन्डर 14 कब्बडी प्रतियोगिता में हरिद्वार को हराकर उत्तराकाशी ने जीत हासिल की है । दो दशक बाद उत्तरकाशी ने ये खिताब अपने नाम किया । इस टीम में नगर पालिका बड़कोट के अधिकत्तर बच्चें शामिल थे । जीत दर्ज होने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।

मालुम हो कि नौगांव ब्लाक की टीम पहले जनपद में प्रथम आयी उसके बाद राज्य में प्रथम आने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीयों सहित स्कूल प्रबन्धन ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों का स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में अन्शुल रूद्राक्ष थपलियाल, प्रियाश बहुगुणा, लवहंश, संकेत, मोहित, सुमित विष्णुकान्त प्रींस और

राहुल आदि शामिल थे। इधर नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ब्लाक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचातय अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी बाल शिक्षा सदन स्कूल प्रबन्धक श्रीमती उषा प्रधानाचार्य कामेश शाह, युवा कल्याण ब्लाक अधिकारी लोकेन्द्र नेगी सचिन सिंह आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है।

Next Post

बदरी गाय के संरक्षण के लिए गौशाला की शुरूआत । भगवान बदरीनाथ एवं भगवान नृसंह के अभिषेक मे किया जाता है बदरी गाय के दूध का उपयोग ।

  जोशीमठ में बदरी गाय के संरक्षण के लिए गौशाला की शुरूआत । भगवान बदरीनाथ एवं भगवान नृसंह के अभिषेक मे किया जाता है बदरी गाय के दूध का उपयोग । जोशीमठ । पहाड़ो की गूंज । बदरी गाय के संरक्षण व संवर्धन के लिए स्थानीय लोगों ने की नई […]

You May Like