विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित ।
उत्तरकाशी /बड़कोट ।
विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनिश्चित कालीन धरना दशवे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के आश्वासन पर स्थगित हो गया है। वहीं ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने अपनी संस्था जनजाति महिला कल्याण एवं बालोत्थान समिति, बड़कोट उत्तरकाशी का 31वा स्थापना दिवस धरना स्थल पर मनाया।
मालूम हो कि बीते 25 नवम्बर से अनुदान की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में धरने पर बैठे नौगांव तुनाल्का विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चे धरने पर बैठे थे। रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण धरना स्थल पर पहुंच कर दृष्टि दिव्यांग बच्चों की पीडा सुनी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यहां मांग बिल्कुल जायज है , दो वर्षों से अनुदान न मिलनेके बाबजूद भी दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दे रही है। उन्होंने दृष्टि दिव्यांग बच्चों को मदद का भरोसा दिया। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री बिजल्वाण के आश्वासन पर दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है।
देहरादून,सुधी पाठकों से अनुरोध है कि
करोड़ों लोगों, गाँव से लेकर संसद ,राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट एंव गुरूप से देश विदेश तक प्रचार प्रसार के लिए प्रयास करते हुए देश मे प्रतिष्ठित पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,न्यूज पोर्टल नव वर्ष2023 का कलेंडर प्रकाशित करने जारहा है।
आप अपनी ओर से सहयोग के रूप में नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए बॉक्स बाएं से दाएं तरफ 1,2,5 को छोड़ कर 3,4,6,7,8,9,10,12,14,15,16 में प्रत्येक स्थान के 5000 हजार रुपए में 50 कलेंडर प्राप्त करने के लिए अग्रिम धन राशि के साथ संपर्क किजयेगा ।विज्ञापन के प्रूफ सही करके प्रकाशन के लिए 21 दिसम्बर 2022 तक वट्सप न0 7983825336 या ईमेल-pahadonkigoonj@gmail.com से भेज दीजयेगा।
paytm no 9456334283ac name: pahadon ki goonj
Ac न0: 705330110000013
IFS,Code;BKID0007053 BOI Dehradun
उल्लेखनीय है कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर नौगांव तुनाल्का विजय पब्लिक स्कूल के आवासीय दृष्टि दिव्यांग बच्चे धरने पर बैठे थे। क्योंकि जो इनको आज तक सरकार की तरफ से अनुदान मिलता था उसको बीते अप्रैल 2021 से बंद कर दिया है। जिससे अब इन बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। इन के समर्थन में
व्यापार मंडल बड़कोट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवकों ने दिव्यांगजन छात्रों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया था। बीते सोमवार को दिव्यांग जनों ने बड़कोट तहसील से मुख्य चौराहे होते हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनुदान को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ जमकर प्रदर्शन किया गया था। वहीं उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुदान देने की मांग की थी।ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने अपनी संस्था जनजाति महिला कल्याण एवं बालोत्थान समिति, बड़कोट उत्तरकाशी का 31वा स्थापना दिवस धरना स्थल पर मनाया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता विजयपाल रावत, शान्ति ठाकुर ,कल्पना ठाकुर एवं विधालय के प्रबंधक विजयलक्ष्मी जोशी , विरेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे हैं।