हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में एक किशोर ने अनजाने में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर के एकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर का रहने वाला कमल (14) घर में रखे विषाक्त पदार्थ को अनजाने में खा बैठा। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल कमल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।वहीं, कमल की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कमल की एक बड़ी बहन भी है। कमल की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
गुमशुदा व्यापारी का नहर में मिला शव
Fri Sep 16 , 2022
हल्द्वानी। पंचक्की चौराहा के पास निवास करने वाले गुमशुदा व्यापारी का शव पुलिस चौकी के समीप नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में पुलिस नहर में गिरने से मौत बता रही है। पूरे मामले की जांच […]
