वैकुन्ट् श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सायम शीत काल के लिये बंद होंगे
श्री बदरीनाथ: भू-वैकुंठश्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हॊने की रस्मॊ में प्रात काल 4.30 मंदिर खुलेगये अभिषेक,पूजा बाल भॊग के बाद दिनभर दर्शन यात्रि करते रहेगें ।
दिन मेंभॊग के बाद आज मंदिर बंद नही रहेगा। 3 बजे से शायकालीन आरतियां श्री श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी रावल द्वारा शुरू करदी जायेगी धर्मादिकारी श्री भुवनचंद्र उनियाल के साथ वेदपाठी आचार्य पाठ, मंगल गायन जगत कल्याण के लिये करेंगे।तदोपरान्त लक्ष्मी मंदिर से रावल जी का स्ञी भेष धारणकर लक्ष्मी मां का श्री बदरीनाथ मंदिर मॆं प्रवॆश । तत्पश्चात 5.30 शायंकाल कपाट बंद की परिक्रिया शुरु 7.28 शाम तॊ कपाट शीतकाल हेतु बंद होंंगें इसबीच श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान की महिमा 6माह के लिये अपने सेअलग रहने ,विश्व कल्याण के लिये अपने मन के भाव भगवान को सुनाएंगे कल 20नवंबर 2017 श्री उधव जी, कुबेर जी की डॊली एवं शंकराचार्य जी की गद्दी यॊग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर कॊ प्रस्थान। 21 नवंबर आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी जॊशीमठ पहुंचेगी तत्पश्चात यॊग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर , नृसिंह मंदिर जॊशीमठ मॆं शीतकालीन पूजाये शुरु हॉ जायेगी। भगवान का मंदिर सजा है । भगवान ने कुदरत की बद्रीपुरी में बर्फ की सफेद चादर चांदी की आपको आगामी वर्ष मे सुख समृद्धि के संकेत देकर फैला दी है। संचार सेेवा की गति धीमी होने से पत्रकारों काफी असुभिधा
होगई है यह कमी आगामी वर्ष मे संचार सेवा देने वाली कम्पनी को सही समय से दूर करने की आवश्यकता है कंपनी की सुभिधा देने पर 6 माह तक सवाल उठते रहे