HTML tutorial

70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों के बीच होगी चुनावी जंग

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को राज्यभर में कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए जिसके बाद अब 70 सीटों के लिए कुल 632 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख जबकि सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था।नाम वापसी के दिन राज्य की सभी सीटों पर कुल 95 दावेदारों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 632 रह गई है। राज्य में विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराए थे। जिसमें से 23 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। 727 में से 95 दावेदारों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 632 प्रत्याशी बच गए हैं।विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में कुल 82 लाख 37 हजार 913 मतदाता है। जिसमें से 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष जबकि 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 93 हजार 964 हैं सर्विस वोटर हैं जबकि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में कुल 11 हजार 647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार राज्य में पोलिंग बूथ की संख्या पिछली बार के मुकााबले बढ़ाई गई है।

 

Next Post

लालतप्पड़ के समीप वाहन संख्या यू.के 08एन-5631 क्रेटा कार से 16 लाख 17 हजार पांच सौ रूपये जब्त किए और राजपुर रोड 10 लाख रू0 की धनराशि जब्त की गई। जानिए

निगरानी टीम (एसएसटी) टीम द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लालतप्पड़ के समीप वाहन संख्या यू.के 08एन-5631 क्रेटा कार से 16 लाख 17 हजार पांच सौ रूपये जब्त किए और राजपुर रोड 10 लाख रू0 की धनराशि जब्त की गई।   देहरादून दिनांक 28 जनवरी 2022 (जि.सू.का), विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, […]

You May Like