HTML tutorial

जिला अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों कि सुविधाओं का औचक निरीक्षण ।

Pahado Ki Goonj

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण ।

उत्तरकाशी :- ब्यूरो
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चलते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बुधवार को जनपद की गंगोत्री विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के गंगनानी, संगलाई, मल्ला मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी एवं तहसीलदार को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे-विद्युत, रैम्प, शौचालय, पेयजल आदि सभी समुचित व्यवस्थाएं तत्काल ही दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान गंगोत्री एफएसटी टीम मनेरी के पास निरीक्षण करती हुई पायी गयी। एफएसटी टीम को मेरे द्वारा निर्देश दिये गये कि लगातार चैकिंग अभियान जारी रखा जाय। यदि किसी राजनैतिक दल द्वारा सार्वजनिक सम्पत्तियों पर पोस्टर, बैनर आदि चस्पा किये जाए तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। जिलाधिकारी द्वारा भटवाड़ी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शराब की दुकान के स्टाॅक रजिस्ट्रर, सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किये गए।

Next Post

बुधवार को आए कोरोना के 2915 नए मामले

देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बुधवार को यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक रही। राज्घ्य में कोरोना संक्रमण के 2915 नए मामले मिले हैं। सक्रिय मामले 8018 पहुंच गए हैं। इधर, तीन मरीज की मौत भी हुई है।उत्घ्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले […]

You May Like