मुख्यमंत्री धामी ने यमुनाघाटी में किया 85 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास ।

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री धामी ने यमुनाघाटी में किया 85 करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास ।

उत्तरकाशी / नौगांव :- मदन पैन्यूली

सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद के विकास खंड नौगाँव पहुँचे। यमुनावैली को कृषि मंडी की बड़ी सौगात देते हुए 85 करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, नौगांव में सालों से मंडी निर्माण की मांग चल रही थी, जिसके लिए लोगों ने कई बाद आंदोलन भी किया। सामाजिक संगठनों ने भी लगातार अपनी मांग को सरकारकारों के सामने उठाते रहे। इस मांग को आज सीएम धामी ने पूरा कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने जनपद के समेकित विकास के लिए कई अहम घोषणा की। राजकीय इंटर कालेज नौगाँव में आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता,साधुसंतों के सहयोग और सरकार के समन्वय से उत्तराखंड आने वाले समय में पूरी दुनिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी बनेगी। उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है नए कृषि कानून लागू कर केंद्र व राज्य सरकार लगातार देश के किसानों के हित में कार्य कर रही है। नई कृषि नीति के तहत विभिन्न फसलों का उत्पादन करने के वाले किसानों को जहां आधुनिक तकनीकी मिलेगी वहीं किसानों की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 2025 तक विकास के क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य होगा। प्रधानमंत्री जी के उत्तराखंड के प्रति बेहद लगाव है। रेल सेवा,चारधाम,हवाई सेवाओं समेत कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। तथा गरीबों के जीवन मे परिवर्तन आया है। देश के अंदर हर क्षेत्र में कई कार्य हुए है। प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानों व जवानों का मनोबल बढ़ाया है। होली,दीवाली,जन्मदिन को जवानों के बीच मनाया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत मजबूत,शक्तिशाली और गौरवशाली भारत बन रहा है। जिसकी हम सबने कल्पना की उस दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भरोसा दिया कि दीवाली से पहले आंगनबाड़ी बहनों को शानदार तोहफा दिया जाएगा। सरकार ने आशा,ग्राम प्रधान, उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया है। कर्मचारियों को भत्ता व गोल्डन की सुविधा दी है।कोविडकाल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है उनके लिए वात्सल्य योजना लागू की है। शीघ्र ही आंगबाड़ी बहनों को एक तोफा दिया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल,यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत,निवर्तमान विधायक पुरोला राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,पूर्व राज्य मंत्री जगबीर भंडारी, पूर्व विधायक माल चंद ,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, सूरतराम नौटियाल, बीजेपी महामन्त्री सतेंद्र राणा, हरीश डंगवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण चौहान, श्रीमती जशोदा राणा, बीजेपी जिला प्रभारी नीरू देवी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,एसपी मणिकांत मिश्रा,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Next Post

धनतेरस के पर्व पर आपको सम्पादक जीतमणिपैन्यूली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं बहुत कुछ करने के लिएसहयोग

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,धनतेरस के पर्व पर आपको सम्पादक जीतमणिपैन्यूली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Heartiest congratulations and best wishes to you on the occasion of Dhanteras from the Editor JeetmaniPainuli family.आगे पढ़ें स्त्टार्टप के लिए 3लाख का सीधा अनुदान के साथ साथ अन्य सेवा प्राप्त करने के लिए […]

You May Like