HTML tutorial

उत्तरकाशी :- 06.84 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 06.84 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली

मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में अवैध रुप से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध *“नशा मुक्त उत्तरकाशी”अभियान* छेडा हुआ है, जनपद को नशा मुक्त करने के लिए उनके द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है नशे का अवैध तरीके से कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई किये जाने हेतु उनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी के *सभी थाना प्रभारियों/एसओजी टीम एवं ADTF की टीम को एक्टिव मोड़ में रखा गया है,* ताकि नशे के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों/तस्करों को किसी भी दशा में बख्शा न जाए। नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में आज 07.07.2021 को नशे के सौदागरों के प्रति कार्रवाई हेतु हीरा सिंह बिजल्वाँण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं खजान सिंह चौहान प्रभारी ADTF/SOG व विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी* नेतृत्व में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस एवं एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित* की गयी, उक्त पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर चैकिंग के दौरान *धनी फर्नीचर की दुकान के पास, निकट पेट्रोल पम्प उत्तरकाशी* से *एक व्यक्ति समीर को 06.84 ग्राम अवैध स्मैक के के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया।* मालूमात करने पर अभियुक्त के बारे मे पता चला कि *‘वह पूर्व से ही नशे का आदि है, पहले भी उसके परिजनों द्वारा एक बार उसको नशामुक्ति केन्द्र भेजा जा चुका है, किन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है, वह स्थानीय युवाओं को समैक तस्करी करता है’।* अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*नाम पता अभियुक्त-*
मौहम्मद समीर पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी मेन मार्केट, निकट पेट्रोल पम्प, थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।

*बरामद माल-* 06.84 ग्राम अवैध स्मैक।

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 भगत दास- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 नीरज रावत- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 उत्तम पुण्डीर- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 नरेन्द्र कुमार – थाना कोतवाली उत्तरकाशी
5-कानि0 चालक विजयपाल सिंह- थाना कोतवाली उत्तरकाशी
6-कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी।

Next Post

पर्यटन के नाम पर तोड़े जा रहे नियम, हाई कोर्ट ने जताई चिंता

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने और तीसरी लहर की आशंका के बीच बेतहाशा बढ़ रहे पर्यटन को लेकर हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए सरकार को वीकेंड लॉकडाउन के बारे में पुघ्नर्विचार करने का आदेश दिया। देहरादून समेत मसूरी और राज्य […]

You May Like