HTML tutorial

आयुर्वेद की ओर लौटने लगे लोग:आयुष क्वाथ और गुडुची घन वटी की बढ़ी डिमांड, विभाग ने 1.5 लाख पैकेट मांगे

Pahado Ki Goonj

आयुर्वेद की ओर लौटने लगे लोग:आयुष क्वाथ और गुडुची घन वटी की बढ़ी डिमांड, विभाग ने 1.5 लाख पैकेट मांगे

जींद, हरियाणा ,आयुष विभाग के आयुष क्वाथ और गुड़़ुची (गिलोय) घन वटी, अश्वगंधा वटी आदि दवाओं की डिमांड बढ़ गई है।
डाॅक्टर बोले- आयुष क्वाथ व वटी हैं इम्युनिटी बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा, हर उम्र में असरदार

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग आयुर्वेद की ओर लौटने लगे हैं। आयुष विभाग के आयुष क्वाथ और गुड़़ुची (गिलोय) घन वटी, अश्वगंधा वटी आदि दवाओं की डिमांड बढ़ गई है। जींद के सिविल अस्पताल स्थित आयुष विभाग बिल्डिंग में सुबह से लेकर दोपहर बाद तक आने वाले मरीज कहते हैं- डाॅक्टर साहब काढ़ा के पाउच दे दो, साथ में गिलोय वटी भी।

अब विभाग ने मुख्यालय को आयुष क्वाथ के डेढ़ लाख पैकेट भेजने की डिमांड भेजी है। यह जन आरोग्य कवच को किसी भी उम्र का व्यक्ति ले सकता है और कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कंटेनमेंट जोन में भी काढ़ा व गिलोय वटी बांटी जा रही हैं।

आयुष विभाग की डाॅ. रितेश के मुताबिक दालचीनी, लोंग, गिलोय, काली मिर्च आदि का मिश्रण है, जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिसे घर में भी बनाया जा सकता है।

डाॅक्टर बोले- आयुष क्वाथ व वटी हैं इम्युनिटी बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा, हर उम्र में असरदार

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. सुशीला सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अंदरूनी शक्ति बढ़ाने की जरूरत है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद नुस्खे व दवाएं कारगर हैं। च्यवनप्राश का सेवन करें, सुबह-शाम योग करें। खाने में आंवला, नींबू आदि विटामिन सी युक्त फल जरूर खाएं।

गिलोय, नीम की दातुन करें। संतुलित आहार लें। दिन में कम से कम दो से तीन बार गर्म पानी पीएं, बासी भोजन न खाएं, योग व प्राणायाम व कपालभाति करें। नाक में सरसों का तेल, देसी घी की बूंदें डालें। कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।साभार

आगेपढें

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस का आप सभी से निवेदन है कि कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आप सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें एवं घरों से अनावश्यक बाहर ना निकलें आवश्यक होने पर मास्क पहनकर घर से बाहर निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें। इस महामारी के दौरान जनपद पुलिस आपकी सहायता हेतु सदैव तत्पर है यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता एवं जानकारी की आवश्यकता हो तो निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
1. पुलिस कार्यालय पौड़ी – 01368222254
2. कोतवाली पौड़ी – 9411112846
3. कोतवाली श्रीनगर – 9411112847
4. कोतवाली लैन्सडाउन – 9411112851
5. महिला थाना श्रीनगर – 9411112854
6. थाना देवप्रयाग – 9411112849
7. कोतवाली कोटद्वार – 9411112850
8. थाना पैठाणी – 8057742800
9. थाना थलीसैण – 8941822506
10. थाना रिखणीखाल – 9997046965
11. थाना धुमाकोट – 9411112855
12. थाना कालागढ़ – 9411112853
13. थाना लक्ष्मणझूला -9411112848
14.थाना सपतपुली – 9411112852
14. पुलिस कट्रोस रूम- 01368- 222484/9411112974/112
इसके अतिरिक्त सोशल मिडिया (Facebook, Instagram, Twitter) के माध्यम से भी आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं:-
1-फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/288457578329120/
2-फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/pauripolice
3-ट्वीटरः- https://twitter.com/ssppauri
4-इन्ट्राग्रामः https://instagram.com/pauri_garhwal_police?igshid=ggwc78ky09fy

Next Post

गुड न्यूज-शरीर में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए गोबर की भस्म बहुत उपयोगी है

हिन्दू सनातन संस्कृति में वर्षो से चली आ रही एक परम्परा के अनुसार जब हम किसी देवस्थान या मन्दिर में जाते है तो वहां हमे प्रसाद के साथ साथ *भभूती* मिलती है या जहां प्रसाद का भोग लगता है । [28/04, 10:12 am] 5855587: https://youtube.com/shorts/gqS2yOHAKQQ?feature=share [28/04, 10:20 am] 5855587: https://youtu.be/Yy3arK8EiiI […]

You May Like