HTML tutorial

सीएम त्रिवेंद्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे पौड़ी, थीम पार्क का करेंगे लोकार्पण

Pahado Ki Goonj

पौड़ी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पौड़ी पहुंचेंगे। सीएम पहले कंडोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद यहां पर बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि भारत का पहला थीम पार्क कंडोलिया में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका आज सीएम उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वन पंचायत पौड़ी की भूमि पर बने इस थीम पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। वहीं, वन पंचायत सरपंच ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा। पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत पौड़ी के कंडोलिया का थीम पार्क बनाया गया है।करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस थीम पार्क का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक मुकेश कोली मौजूद रहेंगे. वहीं, वन पंचायत सरपंच ललित नेगी ने बताया कि पौड़ी में बने इस थीम पार्क की शुरुआत के बाद पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान मिल पाएगा।

Next Post

उत्तरकाशी - भारत-पाक युद्ध 1971 के पचास वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्वर्णिम विजय वर्ष ।

उत्तरकाशी – भारत-पाक युद्ध 1971 के पचास वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्वर्णिम विजय वर्ष । उत्तरकाशी –     मदनपैन्यूली।                                   भारत-पाक युद्ध 1971 के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष के […]

You May Like