HTML tutorial

बेटी के जज्बे को सलाम,उफनती नदी में कूदकर बचाई अपनी मां की जान

Pahado Ki Goonj

चमोली। बेटी मां की परछाई होती है, वे मां का पल्लू पकड़कर हमेशा साथ खड़ी दिखाई देती है। मां की परेशानियां, खुशियां, इच्छाओं को भला एक बेटी से बेहतर कौन जान सकता। जब मां की जान बन आए तो बेटी कैसे पीछे हट सकती है। ऐसी ही एक तस्वीर चमोली जिले से सामने आई है। जहां मां को नदी में डूबता देख बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी और लहरों को मात देते हुए मां को सकुशल बाहर निकला। वहीं बेटी की इस हिम्मत को लोग सलाम कर रहे हैं।
मां को उफनती नदी में डूबता देख बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगाकर जान बचाई। नदी में करीब 20 मिनट तक संघर्ष करने के बाद युवती ने अपनी मां को नदी से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद एनटीपीसी जल विद्युत कंपनी के कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक रविवार को तपोवन में नेपाली मूल की रामकली देवी व उसकी 16 साल बेटी किरण धौलीगंगा नदी के किनारे लकड़ी बीनने गए थे। तभी रामकली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। मां को डूबता देख किरण ने भी नदी में छलांग लगा दी और करीब 20 मिनट के बाद उसने जैसे-तैसे मां को नदी से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शी ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि किरण भी नदी में डूबने से बची थी। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और वह अपनी मां को पकड़कर नदी किनारे तक लाई। इस दौरान किरण की मां को कुछ चोटे भी लगी थी।

Next Post

दिन भर की कुछ खास खबरें

सिंगर सोनिया आनंद रावत ने अपने अंदाज में ”निस्वार्थ” से किया कोरोना सुपर हीरोज का आभार देहरादून। सिंगर सोनिया आनंद रावत ने कोरोना सुपर हीरोज का आभार अपने अंदाज में ”निस्वार्थ” से किया। कोरोना सुपरहीरोज के लिए गाने का एलबम लाॅच किया गया है। कोरोना महामारी के बीच कोरोना वाॅरियर्स […]

You May Like