देहरादून। लाखों की आनलाइन ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने झारखण्ड से गैंग सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 47 सिमकार्ड व 50 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है।
डीआईजी अरूण मोहन जोशी द्वारा इस ठगी का खुलासा करते हुए बताया गया कि 19 फरवरी को टीना गुप्ता निवासी सहस्त्रधारा रोड द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि 18 फरवरी को फोन एक व्यक्ति द्वारा खुद को पेटीएम कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए पेटीएम की केवाईसी करवाने हेतू साफ्टवेयर इन्स्टाल करने की जानकारी दी गयी तथा जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनके एकाउण्ट व डेबिट कार्ड की जानकारी लेते हुए उनके खाते से 4 लाख 45 हजार रूपये निकाल लिये है। वादनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियोें की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को उन अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे कई नम्बर मिले लेकिन उनसे कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इस बीच पुलिस को एक नये नम्बर की जानकारी मिली और पुलिस को पता चला कि वह नम्बर शरीद पुत्र चिराउद्दीन निवासी ग्राम बदिया झारखण्ड का है। इस पर पुलिस ने झारखण्ड से शरीद व उसके दो अन्य साथियों तनवीर आलम व नबुवत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त 9 मोबाइल फोन, 47 सिम कार्ड व 50 हजार से अधिक की नगदी भी बरामद की है।
भवन श्री कालिका माता समिति के दो वर्षीय चुनाव सम्पन्न
Mon Mar 2 , 2020
देहरादून। भवन श्री कालिका माता समिति के 2 वर्षिय चुनाव का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर पुराने ट्रस्टीगंढ, मंत्रिमंडल, मां कालिका बाल सेवा दल एवं महिला मंडल का परिचय कराया गया तत्पश्चात मंदिर के ट्रस्टी दिनेश अरोड़ा द्वारा परम पूज्य सलिला बैकुंठ वासी श्री महाराज श्री जी […]

You May Like
-
दिगंबरत्व में ही है उत्तम अकिंचन धर्म’- महेंद्र जैन
Pahado Ki Goonj September 18, 2021