HTML tutorial

बाल शिक्षा सदन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Pahado Ki Goonj

बाल शिक्षा सदन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस ।
बड़कोट। मदनपैन्यूली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पराविधिक कार्यकर्ताओं ने बाल शिक्षा सदन स्कूल में संविधान दिवस धुमधाम से मनाया और नौनिहालों से संविधान के प्रति कर्तव्यों की शपथ दिलाई साथ ही वक्ताओं ने संविधान के 448 अनुच्छेद , 12 अनुसूचियां ,48 आर्टिकल की जानकारी दी गयी । इतना ही नही विद्यालय में संविधान निर्माता डा.भीम राव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाल शिक्षा सदन स्कूल प्रागण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के निर्देश पर पराविधिक कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य कमेश शाह एंव शिक्षक श्रवण कुमार उनियाल ने बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसमें 448 अनुच्छेद , 12 अनुसूचियां और 48 आर्टिकल के साथ दो वर्ष 11 माह और18 दिन में बनकर 26 नवम्बर 1950 को प्रभाव मे आया। भारतीय संविधान का पहला वर्णन ग्रानविले आॅस्टिन ने सामाजिक क्राति को प्राप्त करने के लिए बताया था। उन्होने बताया कि भारतीय संविधान के प्रति बाबा साहेब अम्बेडकर का स्थायी योगदान भारत के सभी नागरिकों के लिए एक बहुत मद्दगार है । पी.एल.वी सकलचन्द , मुकेश , सुनील थपलियाल, महावीर ,सन्दीप चैहान, मीनवाला, अनुराधा,प्रियंका ने हम संविधान दिवस को क्यों मनाते है कि जानकारी दी गयी जिसमें उनके द्वारा नौनिहालों को बताया गया कि भारत में संविधान दिवस 26 नवम्बर को हर साल सरकारी तौर पर मनाया जाने वाला कार्यक्रम है जो संविधान के जनक डा.भीमराव राम जी अम्बेडकर को याद और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है । भारत के लोग अपना संविधान शुरू करने के बाद अपना इतिहास ,स्वतन्त्रता और शान्ति का जश्न मनाते है। कार्यक्रम के बाद सभी नौनिहालों, शिक्षकों और पीएलवी ने संविधान के प्रति कर्तव्यों की शपथ ली । इस मौके पर प्रधानाचार्य कामेश शाह, शिक्षक श्रवण उनियाल,नवप्रभात , रविन्द्र सिंह, विजय प्रकाश, राकेश कुमार, परमजीत ,विपुल ,ममता , मनीषा नौटियाल, नवीन , पीलएवी सकलचन्द , मुकेश ,सन्दीप , सुनील थपलियाल ,अनुराधा, महावीर , मीनवाला, प्रियंका सहित सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे।

Next Post

बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से उत्तराखंड में गिरा पारा

देहरादून। लगातार तीसरे दिन आज यानी गुरुवार को भी उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है। यहां बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चारधाम की वादियां बर्फ के आगोश में हैं। औली में भी भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव […]

You May Like