देहरादून। एमडीडीए की ओर से भेजे नोटिसों के विरोध में जनरल महादेव सिंह रोड व्यापार मंडल ने दोपहर एक बजे तक दुकानें बंद रखकर विरोध किया। आक्रोशित व्यापारियों बल्लूपुर से जनरल महादेव सिंह रोड पर रैली निकाली।
प्रतिष्ठान बंद करने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष विजेंद्र कुमार थपलियाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी बल्लूपुर चैक पर एकत्र हुए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए यहां से जीएमएस रोड तक लैली निकाली। व्यापारियों ने एमडीडीए के मनमाने नियमों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एमडीडीए हाई कोर्ट का भय दिखाकर 31 दिसंबर तक वन टाइम स्कीम के अंतर्गत नक्शे कंपाउंड कराने की बात कर रहा है। ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिनमें साइड बैक और रोड चैड़ीकरण में पूरी दुकान ही समाप्त हो जा रही है। गुस्साए व्यापारियों ने एमडीडीए से नोटिस वापस लेने की मांग की।
चेतावनी दी कि यदि एमडीडीए ने उचित कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संजय मिश्रा, ठाकुर शत्तिफ सिंह पुंडीर, लाल सिंह, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ, जाखन, मालसी व कुठालगेट क्षेत्र के कारोबारियों ने धरना जारी रखते हुए कंपाउंडिंग नियमों में अतिरिक्त छूट देने की मांग उठाई। यहां के व्यापारी भी पिछले कई दिनों से एमडीडीए के नोटिस के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। ओर अब जीएमएस रोड के व्यापारी भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने लगे हैं।
जयंती एवं पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम एनडी तिवारी को किया याद
Fri Oct 18 , 2019
सच्चे विकास पुरूष थे स्व. तिवारीःप्रीतम देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें […]