सरकार और हाईकोर्ट के आदेश से किया किनारा ,कुवांरी लड़की को सौपा गाव का जिम्मा

Pahado Ki Goonj

सरकार और हाईकोर्ट के आदेश से किया किनारा ,कुवांरी लड़की को सौपा गाव का जिम्मा

बडकोट , मदन पैन्यूली ,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार व् हाई कोर्ट कुछ भी निर्णय ले ,लेकिन उत्तरकाशी के सीमान्त गाव भंकोली में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने की परम्परा के मध्यनजर कुवांरी लड़की को ग्राम प्रधान चुन लिया गया है , इस बार तो दो बच्चों के ही चुनाव लड़ने की सरकार की मंशा और उसके बाद हाई कोर्ट से दो से अधिक बच्चें वाले भी चुनाव लड़ने के आदेश का भंकोली गाव में असर नही हुआ , गाव के बुजुर्गो ने कुवारी बालिका को गाव का जिम्मा दे दिया , गाव की कु .पवित्रा पुत्री श्री रूपा लाल भकोली की निर्विरोध प्रधान बन गयी जिसे उसने जुम्मेदारी से निभाने का ग्रामीणों को भरोषा दिया।

Next Post

गोपेश्वर में देर रात मैक्स खाई में गिरी,तीन की मौत, एक लापता

चमोली। चमोली से गोपेश्वर के करीब निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक पर बीती देर रात एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया। मैक्स में चार स्थानीय लोग सवार थे। जिनमें से तीन की मौत हो गयी। जबकि एक शव की तलाश की जा रही है। मौके पर पहंुची […]

You May Like