सियोल में संबोधन के दौरान पेंस ने सीरिया और अफगानिस्तान में हाल में किए गए अमेरिकी सैन्य हमले को उत्तर कोरिया के हालात से जोड़ा और कहा कि इसने हमारे ‘नए राष्ट्रपति की ताकत और संकल्प को दिखाया है।’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया को अमेरिका के धर्य की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी।
पेंस ने कहा, “हम किसी भी हमले को हराएंगे और हम किसी भी तरह के पारंपरिक और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर भारी और प्रभावी प्रतिक्रिया से निपटेंगे।” पेंस ने कहा कि बात जब उत्तर कोरिया की हो तो ‘सभी विकल्प सूची में हैं।’ दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया के खिलाफ तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को एक संयुक्त वायुसेना अभ्यास की शुरुआत की।