गोपेश्वर,विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम में माता मूर्ती यात्रा का आयोजन भव्यता के साथ श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा बदरीनाथ मंदिर से मांणा गाँव के सामने माता मूर्ती मंदिर तक किया गया। भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी को मंदिर से डोली में बिठाकर भव्य श्रंगार जयकारों के बीच श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जिज्ञासा बढ़जाती है। भगवान की डोली पालकी को लेजाने के लिए पी आर डी के जवान बलवंत सिंह राणा थोकदार एंव साथियों में उत्साह बना रहा। यात्रियों की यात्रा में भगवान के मंदिर के ढोल वादक प्रभु दास अपने साथयों के साथ डोली के आगे आगे यात्रा के आगे बढ़ने के संकेत अपने ढोल नगाड़ा की ध्वनि से पहुंचाते हैं।आज के दिन भगवान बद्रीविशाल अपनी माँ के पास जाकर मंदिर में उनकी पूजा अर्चना रॉवल ईश्वर प्रसाद नंबूरी के करकमलों के द्वाराधर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, आचार्य राधकृष्ण थपलियाल आदि ने सम्पन्न करा कर का धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यज्ञ किया ।इस अबसर पर भगवान के भगतों के लिए सेना के द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर जल पान की व्यबस्था की गई ।हजारों श्रद्धालुओं ने श्री बद्रीनाथ धाम में भव्य माता मूर्ती पूजा में सामिल होकर पुण्य प्राप्त किया है। इस अबसर पर मंदिर अधिकारी सती एंव अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर स्थानीय लोगों के साथ हिस्सा लिया है ।आज का दिन विशेष महत्व का है।मान्यताओं के अनुसार आज से ठंड पड़नी प्रारंभ होती है।साथ मंदिर के रॉवल पूजा के बाद बदरीनाथ नारायण पूरी से नदी के पुल पार करते हुए नर पूरी बद्रीनाथ बस अड्डे की तरफ घूमने जासकते है ।इस पुण्य प्राप्त के कार्यक्रम से पहले रॉवल जी श्री बद्रीनाथ मंदिर के पट खुलने से लेकर आज तक नदी पार नहीं करते हैं।