चमोली: चमोली जिले के गैरसैण ब्लॉक के लांबगड छेत्र में भारी बारिश के चलते बादल फटा जिसके चलते चौखुटिया सड़क बन्द हो गयी वही प्रशांसन ओर पुलिस की टीम मौके पर पहुची ओर नुकसान के आंकलन के लिए भी निर्देशत किया गया। प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली कि कृषभूमि को नुकसान हुआ है आवासीय भवन ओर जान का नुकसान नही हुवा । जिलाधिकारी ने बताया कि राहत बचाव टीम मौके पर भेज दी गयी
रविवार को दोपहर बाद चमोली जिले में हुई बारिश के दौरान गैरसैंण ब्लॉक के लामबगड गांव के शीर्ष पर बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। यहां गांव की कई नाली कृषि भूमि सहित गांव को यातायात से जोडने वाली सडक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार गांव के व्यक्ति भी घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर आपदा राहत एवं बचाव टीम के साथ ही तहसील प्रशासन की टीम को भी मौके के लिये रवाना कर दिया गया है।
रविवार को अपराहन करीब 3 बजे लामबगड गांव के बांजा जंगल धार खर्क के समीप गोंगनाणी गदेने में बादल फटने से भारी मात्रा में पानी और मलबा गांव के ओर आने से गंगनहर, लामबगड, रामगडेरी, बिष्ट बांखली, नेगी बांखली गांवों में भारी तबाही हो गई है। यहां लामबगड गांव के बदर सिंह की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को बादर सिंह का शव घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर मलबे में दबा हुआ मिला। साथ ही क्षेत्र के पांच गांवों की सैकडों नाली भूमि भी मलबे में दफन हो गई है। जबकि गांवों को यातयात से जोडने वाली चौखुटिया सडक अवरुद्ध हो गई है। वहीं रामगडेरी गांव के रामसिंह की गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ यहां रामगडेरी गांव को बाहरी क्षेत्र से जोडने के लिये रामगदेरे पर बनी पैदल पुलिया बह गई है।
दिव्यांग दल गोमुख तक साहसिक एवं जन जागरण को बढ़ावा देने के लिए बिधायक ,डीएम ने किया रवाना
Sun Jun 2 , 2019
उत्तरकाशी /( मदन पैन्यूली) नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2019 के तहत पर्यारण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता हेतु साहसिक एवं जन जागरण अभियान का आयोजन आज से 6 जून तक किया जा रहा है। रविवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान […]

You May Like
-
सिद्धू ने दिया पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा
Pahado Ki Goonj September 28, 2021