HTML tutorial

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्वक निर्विघ्न एवं निष्पक्ष के लिए प्रशिक्षण दिया गया

Pahado Ki Goonj

देहरादून,  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्वक निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पादन कराने के उद्देश्य से आज यहां महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में मतदान कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण में कुल 1768 कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें 442 पीठासीन, 442 मतदान अधिकारी प्रथम, 442 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 442 मतदान अधिकारी तृतीय को उपस्थित होना था, जिसमें से 63 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये, जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस अवसर पर कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी द्वारा दिया गया तथा उन्हें मतदान के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यों की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का यह प्रशिक्षण आगामी 6 अपै्रल तक चलाया जायेगा, इस प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट की बारिकी से जानकारी दी गयी।

–0–
देहरादून, 30 मार्च 2019, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरों का प्रशिक्षण कल 31 मार्च को नगर निगम प्रेक्षागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने नियुक्त सभी माइक्रो आब्जर्वरों से उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा है।

देहरादून, जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि मतदान ड्यूटी में लगे मतदान/सुरक्षा कार्मिकों को मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु पोस्टल बैलेट पेपर जारी किये जाने है। उन्होंने जनपद के समस्त मतदान/सुरक्षा कार्मिकों को पोस्टल बैलेट पेपर वितरण का कार्य 2 अपै्रल 2019 से 6 अपै्रल 2019 तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर से किया जायेगा। मतदान/ सुरक्षा कार्मिकों को पोस्टल बैलेट पेपर जारी करते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर में सुविधा केन्द्र के साथ-साथ ड्राप बाक्स की व्यवस्था की गई है। ड्राप बाक्स में प्राप्त होने वाले मतपत्रों को प्रत्येक दिन प्रभारी अधिकारी, डाक मतपत्र द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कोषागार के डबल लाॅक में रखा जायेगा। उन्होंने 01-टिहरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे 02 अपै्रल से 6 अपै्रल 2019 तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्वयं उपस्थित होने या अपने निर्वाचन अभिकर्ता को प्रतिभाग करने हेतु अनिवार्यतः भेजे।

देहरादून, नोडल अधिकारी एम.सी.सी (आदर्श आचार संहिता) गिरिश चन्द गुणवंत ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में आदर्श आचार संहिता के तहत आज डोईवाला में एस.एस.टी (स्थैतिक सर्विलांस टीम) द्वारा 60 बोतल और 624 पव्वे अंगे्रजी शराब पकड़ी गयी तथा ऋषिकेश में शराब के मामलों से सम्बन्धित 60 वाद दर्ज किये गये। पुलिस द्वारा बिना लाईसेंस के 4 असलेह तथा 1 काट्रिज सीज किया गया। इसके अतिरिक्त सीआरपीसी के तहत् पुलिस द्वारा 8 तथा तथा् पूर्व निरोधात्मक कार्यवाही के तहत् 189 वाद पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।
देहरादून, 30 मार्च 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि 30 मार्च को होने वाले द्वितीय चरण के ईवीएम एवं वीवीपैट रेण्डमाइजेशन कार्यक्रम में आंशिक संसोधन किया गया है। अब यह कार्यक्रम ( ईवीएम एवं वीवीपैट रेण्डमाइजेशन ) कल 31 मार्च को प्रातः 10 बजे एनआईसी देहरादून में किया जायेगा। उन्होंने टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ रहे समस्त अभ्यर्थियों को 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों को ईवीएम और वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन हेतु नियत तिथि एवं समय पर स्वयं उपस्थित होने या प्रतिनिधि को प्रतिभाग करने हेतु भेजने का अनुरोध किया है।

Next Post

कांग्रेस प्रदेश की पांचाें सीटाें पर प्रचंड बहुमत से विजयी हासिल करेगी-प्रीतम सिंह

टिहरी लाेकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिह ने लंबगांंव मांजफ कांडाखाल रजाखेत मे चुनावी जनसभाआें काे संबाेंधित करते हुये कहा कि कांग्रेस प्रदेश की पांचाें सीटाें पर प्रचंड बहुमत से विजयी हासिल करेगी जनता मे परिवर्तन की बयार है क्योंकि जनता भाजपा के काले कारनामाें से भली भांति परिचित हाे चुकी […]

You May Like